IPL 2019: धोनी जीत के बावजूद पहले मैच की पिच से 'नाखुश', कहा, 'ऐसे विकेट पर हम नहीं खेलना चाहेंगे'

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम की 7 विकेट से जोरदार जीत के बावजूद पिच को लेकर जताई नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2019 12:39 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार को खेले गए आईपीएल 2019 के पहले मैच में रनों की बरसात की उम्मीद थी। लेकिन हुआ इसके उलट और टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम इस धीमे विकेट पर 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। आलम ये था कि जीत के बावजूद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने इस विकेट की आलोचना की।

चेन्नई की स्पिनरों की तिकड़ी, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटकते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल कर दिया। जवाब में चेन्नई की टीम को भी मैच जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और उसने अंबाती रायुडू के 42 गेंदों में 28 की बदौलत मैच 7 विकेट से जीत तो लिया, लेकिन इसके लिए उसे 17.4 ओवर खेलने पड़े।

पहले मैच में आसान जीत के बावजूद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने चेपॉक की विकेट को लेकर नाखुशी जताई। 

धोनी ने जीत के बावजूद जताई पिच को लेकर नाराजगी

मैच के बाद ये पूछे जाने पर कि क्या धोनी को ऐसे विकेट की उम्मीद थी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं विकेट को लेकर निश्चित नहीं था। हमने इस विकेट पर एक प्रैक्टिस मैच खेला था और ये बड़े स्कोर वाला मैच था, लेकिन आमतौर पर प्रैक्टिस मैच में हम सामान्य मैचों से करीब 30 रन ज्यादा बनाते हैं। लेकिन हम इस बात से हैरान हुए कि विकेट कितनी धीमी थी।' 

धोनी ने कहा, 'विकेट को निश्चित तौर पर और बेहतर होने की जरूरत है, यहां तक कि ओस पड़ने पर भी ये बहुत स्पिन हो रही थी। 80, 90 और 100 के स्कोर सच में बहुत कम हैं, और अगर आपके पास बेहतरीन स्पिनर हैं, तो आप बहुत मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। बाकी टीमों के पास भी अच्छे स्पिनर हैं और ये ऐसी पिच नहीं है जिसकी हम उम्मीद कर रहे हैं।'

कोहली ने भी माना, मुश्किल थी पिच 

यहां तक कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी ऐसी पिच से हैरान रह गए। उन्होंने माना कि चेन्नई की स्पिन तिकड़ी ने उनके बल्लेबाजों को मात दे दी। लेकिन उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत में ही ऐसा होना बेहतर है बजाय कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में। 

अब चेन्नई की टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए दिल्ली जाएगी, जहां वह 26 मार्च को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं दूसरी ओवर बैंगलोर की टीम अब अपने अगले मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर में 28 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

टॅग्स :एमएस धोनीआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्सविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या