कोलकाता को हराकर दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे और कौन पीछे

IPL 2019 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

By सुमित राय | Published: April 13, 2019 07:16 AM2019-04-13T07:16:59+5:302019-04-13T07:16:59+5:30

IPL 2019 Updated Points Table after Kolkata Knight Riders vs Delhi Capital Match | कोलकाता को हराकर दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे और कौन पीछे

कोलकाता को हराकर दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली ने कोलकाता को उसके घर में 7 विकेट से हराया।दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह चौथी जीत है।कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में यह तीसरी हार है।

शिखर धवन (नाबाद 97) और ऋषभ पंत (46) की धमाकेदार पारी की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे नंबर मौजूद थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में यह तीसरी हार है, हालांकि टीम अभी भी नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में दूसरे नंपर पर बनी हुई है।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। चेन्नई ने अब तक खेले 7 मैचों में से छह में जीत दर्ज किए हैं और उसके 12 अंक है। चेन्नई को एकमात्र हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी। वहीं मुंबई की टीम भी 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
चेन्नई761+0.29912
कोलकाता743+0.4348
मुंबई642+0.2908
दिल्ली743+0.1978
पंजाब743-0.0578
हैदराबाद633+0.8106
राजस्थान615-0.7252
बैंगलोर606-1.4530

दिल्ली ने 7 गेंद शेष रहते दिल्ली दर्ज की जीत

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के बाद आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हनए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। 179 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की कोलकाता के खिलाफ यह सीजन की दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था।

Open in app