IPL 2019: एबी डिविलियर्स को रहना होगा मुंबई के इस गेंदबाज से सावधान, चार बार कर चुका है आउट

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स वैसे तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 529 रन ठोक चुके हैं, लेकिन उन्हें इस टीम के एक गेंदबाज से सावधान रहने की जरूरत है, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2019 2:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देएबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए हैं 539 आईपीएल रनएम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर बनाए हैं सबसे ज्यादा रनडिविलियर्स को क्रुणाल पंड्या ने चार बार हुई भिड़ंत में से हर बार किया है आउट

आईपीएल 2019 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बैटिंग चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम की टर्निंग ट्रैक पर फ्लॉप रही थी और 70 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में आरसीबी को सबसे ज्यादा नुकसान अपने दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फ्लॉप रहने का हुआ था।

लेकिन अब जब आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार (28 मार्च) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी, तो उसके लिए राहत की बात होगी, क्योंकि ये विकेट चेन्नई के चेपक स्टेडियम से कहीं बेहतर है।

एबी डिविलियर्स को रहना होगा मुंबई के इस गेंदबाज से सावधान

मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी को एक बार फिर से अपने दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासतौर पर एबी डिविलियर्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 138.48 के स्ट्राइक रेट और 38 के औसत से 511 रन बनाए हैं। 

लेकिन इस प्रभावशाली रिकॉर्ड के बावजूद डिविलियर्स को मुंबई के एक गेंदबाज से सावधान रहना होगा। इस गेंदबाज का नाम है, क्रुणाल पंड्या, जो एबी डिविलियर्स को अब तक चार बार हुई भिड़ंत में चार बार आउट कर चुके हैं। उसके बाद से एबी डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 133 रन बनाए हैं, लेकिन कभी भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। 

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले डिविलियर्स ने कहा, 'हर मैच जो मैं खेलता हूं कठिन होता हूं। आप ताकत की तरफ देखते हैं और फिर कमजोरी की तरफ देखते हैं। कोई संपूर्ण नहीं है। वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें रोकना संभव है। खासतौर पर इस ग्राउंड पर, जहां बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है। सभी गेंदबाज, फिर चाहे वह कोई भी हो, यहां दबाव में होता है।'

टॅग्स :एबी डिविलियर्समुंबई इंडियंसक्रुणाल पंड्याआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या