IPL 2019: सौरव गांगुली ने 'फिर' उठाया बैट, लगाए दमदार शॉट्स, वीडियो हुआ वायरल

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई आकर्षक शॉट्स लगाते नजर आए, वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2019 04:32 PM2019-03-29T16:32:25+5:302019-03-29T16:32:25+5:30

IPL 2019: Sourav Ganguly plays his trademark strokes during Delhi Capitals training session | IPL 2019: सौरव गांगुली ने 'फिर' उठाया बैट, लगाए दमदार शॉट्स, वीडियो हुआ वायरल

सौरव गांगुली ने दिल्ली के प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगाए शानदार शॉट्स

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के तौर पर टीम से जुड़े हैं। दिल्ली को अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है। 

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके सौरव गांगुलीदिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने चर्चित कट शॉट्स और कवर ड्राइव लगाते नजर आए। 

दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस सेशन में दादा ने लगाए शानदार शॉट्स

हालांकि सौरव गांगुली को क्रिकेट छोड़े एक लंबा अर्सा हो गया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो से पता चलता है कि 'गॉड ऑफ ऑफ साइड' कहे जाने वाले गांगुली के अंदर अब भी काफी क्रिकेट बची है। 

दिल्ली के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गांगुली को उनकी तरफ फेंकी गई कुछ थ्रोडाउन को स्लैश करते हुए पॉइंट क्षेत्र में पहुंचाते देखा गया, जैसा कि वह अपने खेलने के दिनों के दौरान किया करते थे।


सबसे रोचक बात ये रही कि 'दादा' ने कुछ दर्शनीय कवर ड्राइव लगाए, जिसने उन्हें उनके करियर के शुरुआती दिनों में पहचान दिलाई थी। गांगुली के इन स्ट्रोक्स से 90 के दशक के फैंस को पुराने दिन याद आ जाएंगे। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ को भी फील्डिंग ड्रिल के दौरान कुछ थ्रो पकड़ते देखा गया। 

भारत के महानतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने अपने करियर में 311 वनडे मैचों में 41.02 के औसत से 22 शतकों की मदद से 11363 रन बनाए जबकि 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7212 रन बनाए। इसेक अलावा गांगुली ने आईपीएल के 59 मैचों में 1349 रन बनाए। 

वहीं, अपने पहले खिताब की तलाश में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान में कोलकाता के खिलाफ मैच में उतरेगी। दिल्ली ने सीजन-12 के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया था। 

Open in app