IPL 2019: कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेली रिकॉर्ड ब्रेकर पारी, हार के बावजूद बना डाले ये 6 रिकॉर्ड

कोहली की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी 49 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

By सुमित राय | Published: April 6, 2019 12:15 AM2019-04-06T00:15:48+5:302019-04-06T00:15:48+5:30

IPL 2019, RCB vs KKR: Virat Kohli create 6 Big Records during Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Match | IPL 2019: कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेली रिकॉर्ड ब्रेकर पारी, हार के बावजूद बना डाले ये 6 रिकॉर्ड

कोहली ने कोलकाता के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने अपनी 49 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली।कोहली अब आईपीएल में 168 मैचों में 38.13 की औसत से 5110 रन बना चुके हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

आंद्रे रसेल (13 गेंदों पर नाबाद 48 रन) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स 5 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (84) और एबी डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 206 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 19.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पांच मैचों में यह पांचवीं हार है। कोहली की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी 49 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। देखें कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली द्वारा मैच में बनाए गए रिकॉर्ड्स...


आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 61वां रन बनाने के साथ ही सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट कोहली अब आईपीएल में 168 मैचों में 38.13 की औसत से 5110 रन बना चुके हैं। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर है, जिन्होंने 180 मैचों में 34.13 की औसत से 5086 रन बनाए हैं।


टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी बनने के साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली से पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा टी20 में क्रिस गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701) और डेविड वार्नर (8375)  आठ हजार रन बना चुके हैं।

सबसे ज्यादा रन वाले दूसरे कप्तान

कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार पारी के दौरान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अब तक 5375 रन बनाए हैं। इसके बाद कोहली ने 4314 रन और गौतम गंभीर ने 4242 रन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा 100 रनों की साझेदारी

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ इस मैच में एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर 58 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी की। यह 9वां मौका था जब विराट कोहली एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। कोहली इसके अलावा क्रिस गेल के साथ भी 9 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं। वहीं शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 6 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है।

केकेआर के खिलाफ पूरे किए 500 रन

विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 10 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 500 रन पूरे कर लिए। इस मैच से पहले कोहली ने केकेआर के खिलाफ 490 रन बनाए थे।


कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 450 चौके

कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार पारी के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में 450 चौके पूरे कर लिए। उनसे पहले गौतम गंभीर, शिखर धवन और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने अपनी 49 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए। अब उनके खाते में 452 चौके हो गए हैं।

Open in app