IPL 2019: इस सीजन मिली लगातार छठी शिकस्त, खुद आरसीबी के खिलाड़ी ने बताई हार की वजह

IPL 2019, RCB vs DC: कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली लेकिन आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

By भाषा | Updated: April 8, 2019 09:47 IST

Open in App

लगातार छठी हार से निराश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर मोईन अली ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट की हार के लिए खराब शाट चयन को जिम्मेदार ठहराया। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली लेकिन आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

मोईन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (दिल्ली कैपिटल्स ने) अच्छी गेंदबाजी की। हमारा शॉट चयन अच्छा नहीं था। बेशक हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाए। साथ ही हमने अंत में विकेट गंवा दिए और संभवत: यह उतना समझदारी भरा खेल नहीं था।’’

आरसीबी ने क्षेत्ररक्षण में भी कई मौके गंवाए जिससे दिल्ली ने 18 . 5 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन ने कहा कि उनकी टीम कैच छोड़ने और विकेट गंवाने की गलती लगातार दोहरा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक एक खिलाड़ी के रूप में यह हताशा भरा होता है। हम कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। ट्रेनिंग में हम सही चीजें कर रहे हैं लेकिन मैदान पर नतीजा नहीं दे पा रहे। हम बार बार वही गलतियां दोहरा रहे हैं, कैच छोड़ रहे हैं और विकेट गंवा रहे हैं।’’

मोईन ने साथ ही कहा कि पहले छह ओवर में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल था। इस हार के बाद आरसीबी के सामने बाकी बचे आठ मैच जीतकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की कड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘आप आईपीएल में ऐसा नहीं होने दे सकते। हमें सुधार करना होगा और बाकी बचे मैच जीतने होंगे। हमें यह पता है।’’

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या