IPL 2019: बुरे फंसे अश्विन, जानिए सीजन-12 में अब तक क्या रहा खास

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 मार्च को इस सीजन का पहला मैच खेला, जो काफी विवाद में रहा। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 27, 2019 06:30 PM2019-03-27T18:30:14+5:302019-03-27T18:30:14+5:30

IPL 2019: Ravichandran Ashwin mankading case, know the highlights of season-12 | IPL 2019: बुरे फंसे अश्विन, जानिए सीजन-12 में अब तक क्या रहा खास

IPL 2019: बुरे फंसे अश्विन, जानिए सीजन-12 में अब तक क्या रहा खास

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के पहले 5 मुकाबलों में पैसा वसूल खेल देखने को मिला है। जहां एक ओर कुछ मैच बेहद रोमांचक रहे, वहीं दूसरी तरफ विस्फोटक पारियां भी देखने को मिलीं। इस सीजन में अभी काफी मैच बचे हैं। फैंस को उम्मीद है कि ऐसा ही रोमांच उन्हें अंत तक देखने को मिले। आइए, नजर डालते हैं, इस सीजन के पहले हफ्ते के खास-खास बिंदुओं पर...

बुरे फंसे अश्विन: किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 मार्च को इस सीजन का पहला मैच खेला, जो काफी विवाद में रहा। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया। बटलर को तो उस वक्त पवेलियन वापस लौटना पड़ा, लेकिन अश्विन को तीखी आलोचनाएं झेलनी पड़ गईं। क्रिकेट दिग्गज और फैंस ने अश्विन के इस रवैये को खेल भावना के विपरीत बताया।

पंत-गेल-वॉर्नर चमके: टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में एक तरफ बैन के बाद वापसी करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 53 गेंदों में 85 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी तफ क्रिस गेल ने पंजाब के लिए 47 गेंदों में 79 रन कूट डाले। वैसे इन पारियों पर दिल्ली के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की इनिंग भारी रही। पंत ने पहले सीजन के अपने मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 78 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 70 रन बाउंड्री से, जबकि महज 8 रन दौड़कर लिए।

ताहिर का तहलका, ड्वेन का 'ब्रावो' खेल: टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि इस दौरान हरभजन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। ड्वेन ब्रावो और ताहिर पहले 2 मैचों में 4-4 विकेट चटका चुके हैं। गेंदबाजी में टॉप-4 में इस वक्त चेन्नई के ही गेंदबाज हैं। हालांकि इस टीम ने 2 मैच खेले हैं, लेकिन टॉप-4 गेंदबाजों की इकॉनमी शानदार रही है। इन बॉलर्स ने 16 में से 14 विकेट आपस में बांटे हैं।

जानिए पहले 5 मैचों के नतीजे:

पहला मैच: चेन्नई ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

दूसरा मैच: केकेआर ने हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की

तीसरा मैच: दिल्ली ने मुंबई को 37 रन से शिकस्त दी

चौथा मैच: पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया

पांचवां मैच: चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से शिकस्त दी

Open in app