IPL 2019 Qualifier 2, DC Predicted XI vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है दो बड़े बदलाव, जानिए संभावित इलेवन

DC Predicted XI vs CSK: आईपीएल 2019 के दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दिल्ली की टीम कर सकती है कौन से बदलाव, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2019 12:23 PM2019-05-10T12:23:13+5:302019-05-10T12:23:13+5:30

IPL 2019 Qualifier 2, DC Predicted XI vs CSK: Delhi Capitals might make two changes vs Chennai Super Kings | IPL 2019 Qualifier 2, DC Predicted XI vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है दो बड़े बदलाव, जानिए संभावित इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई के खिलाफ कर सकती है दो बड़े बदलाव (AFP)

googleNewsNext

अपने आईपीएल इतिहास में पहली बार नॉकआउट मैच जीतने के बाद उत्साह से लबरेज दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें दूसरे क्वॉलिफायर में जीत के साथ ही पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने पर होंगी।

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2019 में चेन्नई के खिलाफ खेले गए अपने दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन उसके पास ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो उसके पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

दिल्ली की टीम प्लेइंग इलेवन में कर सकती हैं कौन से बदलाव

हैदराबाद के खिलाफ खेला गया एलिमिनेटर मैच दिल्ली के बहुत शानदार नहीं रहा था, हालांकि उनसे अंत में दो विकेट से जीत हासिल करते हुए अपना काम पूरा कर लिया था। पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की पारियों ने दिल्ली की नैया पार लगा दी थी। 

कॉलिन मुनरो स्पिनरों के खिलाफ बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे हैं और उनकी जगह इस मैच में कॉलिन इनग्राम को उतारा जा सकता है। ट्रेंट बोल्ट ने एक और मैच में औसत प्रदर्शन किया, ऐसे में उनकी जगह क्रिस मॉरिस को शामिल किया जा सकता है, जो इशांत शर्मा के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

DC की CSK के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन:

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन मुनरो/कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट/क्रिस मॉरिस।

CSK vs DC: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 20
चेन्नई ने जीते – 14 
दिल्ली ने जीते – 6

कब होगा मैच

10 May 2019, 7.30 PM

कहां खेला जाएगा मैच

डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम

Open in app