DC vs CSK: चेन्नई के इस खिलाड़ी से दिल्ली को रहना होगा अलर्ट, प्लेऑफ में हमेशा बना है सिरदर्द

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के 12वें सीजन के दूसरे क्वालिफायर में विशाखापट्टनम के डॉ. वाई राजशेखररेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

By सुमित राय | Published: May 10, 2019 6:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2019 का क्वॉलिफायर-2 चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।आईपीएल की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।दिल्ली के खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के दूसरे क्वालिफायर में विशाखापट्टनम के डॉ. वाई राजशेखररेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं दिल्ली के खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है।

क्वालिफायर-2 में रैना से दिल्ली को रहना होगा अलर्ट

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना से सावधान रहना होगा, क्योंकि प्लेऑफ में उनके बल्ले से खूब रन निकलते हैं। सुरेश रैना ने अभी तक प्लेऑफ में 22 मैच खेले हैं, जिनमें रैना ने 160.51 की स्ट्राइक रेट से 695 रन बनाए हैं, जो किसी अन्य खिलाड़ी से काफी ज्यादा है।

आईपीएल के इस सीजन में सुरेश रैना का प्रदर्शन

इस सीजन में रैना का बल्ला शांत ही रहा है और 15 मैच खेलकर 126.82 की स्ट्राइक रेट और 26 की औसत से 364 रन ही बनाया है। हालांकि रैना ने लीग चरण के आखिरी दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और अपना फॉर्म हासिल कर लिया है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 59 और पंजाब के खिलाफ 53 रन बनाए थे। रैना ने इस सीजन में अब तक कुल तीन अर्धशतक जमाए हैं। उनके बल्ले से 45 चौके और 9 छक्के निकले हैं।

धोनी भी बन सकते हैं दिल्ली के लिए मुसीबत

रैना के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबत बन सकते हैं। धोनी ने प्लेऑफ में खेले 18 इनिंग में 160.51 की स्ट्राइक रेट से 695 रन बनाए है। इस सीजन में दोनी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और इस साल खेले 13 मैचों की 10 पारियों में 7 बार नॉट आउट रहते हुए 138.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने 21 चौके और 23 छक्के जड़े हैं।

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीइनिंगरनबॉलस्ट्राइक रेट
सुरेश रैना22695433160.51
एमएस धोनी18493370133.24
माइकल हसी11388312124.36
अंबाती रायुडू17277258107.36
मुरली विजय10364247147.37

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागीसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवेश खान, शिखर धवन, कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, शेरफाने रदरफोर्ड, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

टॅग्स :आईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीसुरेश रैनाक्रिकेट रिकॉर्डदिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या