IPL 2019: सीजन-12 के फॉर्मेट में होगा ये बदलाव, इस दिन खेला जाएगा फाइनल!

IPL 2019: आईपीएल 2019 के फॉर्मेट में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बड़ा बदलाव हो सकता है, सीजन-12 में घरेलू मैच नहीं होंगे आयोजित

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 9, 2019 16:06 IST

Open in App

तमाम अटकलों को धता बताते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2019 के भारत में ही खेले जाने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सीजन-12 की शुरुआत 23 मार्च को होगी और ये भारत में ही खेला जाएगा।  

2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस साल का आईपीएल जल्दी शुरू होगा, जो आमतौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होता है। 

लोकसभा चुनावों की वजह से बदलेगा आईपीएल 2019 का फॉर्मेट

इस बार टूर्नामेंट के फॉर्मेट्स में बदलाव हो सकता है। पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर इस बार घरेलू मैचों के फॉर्मेट्स में बदलाव हो सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सिर्फ तीन घरेलू मैचों की ही मंजूरी दी है जबकि बाकी के मैच तटस्थ मैदानों में खेले जाएंगे। 

मैचों को उन जगहों पर आयोजित किया जाएगा, जहां चुनाव हो चुके होंगे या जहां मैच बाद में होने वाले होंगे। इन तीन घरेलू मैचों को भी जरूरत पड़ने पर तटस्थ स्थानों पर आयोजित किया जा सकता है। ये बदलाव लोकसभा चुनावों से मैचों की तारीखों के टकराव की स्थिति में सुरक्षा इंतजामों की दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाएगा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2019 के कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान होना तो बाकी है लेकिन इसका फाइनल 12 मई को खेले जाने की संभावना है। दरअसल, सीओए के आदेश के मुताबिक, आईपीएल के वर्ल्ड कप से 15 दिन पहले खत्म होना जरूरी है। 12 मई को खत्म होने से 30 मई को शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2019 से आईपीएल 23 दिन पहले खत्म हो जाएगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का पूरा कार्यक्रम 02-03 फरवरी को जारी किया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि वह कार्यक्रम का ऐलान लोकसभा तारीखों के तय होने के बाद उनके मुताबिक करेगी।

इससे पहले दो बार 2009 और 2014 में लोकसभा चुनावों की वजह से ही आईपीएल को भारत के बाहर आयोजित किया जा चुका है। 2009 में पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका और 2014 में आधे टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया गया था। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शनलोकसभा चुनाव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या