IPL 2019: कोलकाता की लगातार छठी हार के बाद दिनेश कार्तिक का बयान, 'मेरा काम मोर्चे से नेतृत्व करना है'

Dinesh Karthik: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में अपनी टीम की छठी लगातार हार के बाद कहा है कि आलोचना के बावजूद उनका काम मोर्च से अगुवाई करना है

By भाषा | Published: April 26, 2019 1:39 PM

Open in App

कोलकाता, 27 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का मानना है कि आईपीएल में टीम की लगातार छठी हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये जायेंगे लेकिन उनका काम मोर्चे से अगुवाई करना है। भारतीय विश्व कप टीम में शामिल कार्तिक ने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाये।

केकेआर ने तीन विकेट पर 49 रन से उबरते हुए 176 रन जोड़ डाले। मेजबान टीम हालांकि राजस्थान को तीन विकेट से जीतने से नहीं रोक सकी जिसके लिये रियान पराग ने 47 ओर जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाये।

कार्तिक ने कहा, 'मेरा काम मोर्चे से अगुवाई करना है। कई बार चीजें अनुकूल नहीं रहती। हमने एक टीम के रूप में काफी कोशिश की। मेरा अपनी टीम पर भरोसा और बढ़ गया है।'

प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, 'यह काफी कठिन है। मैं यह नहीं कहूंगा कि चलता है। यह काफी निराशाजनक है। हमने कोशिश की लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके।'

सनराइजर्स से नौ विकेट से मिली हार के बाद कार्तिक को ब्रेक दिया गया था और मैच की पूर्व संध्या पर उनके टीम के साथ नहीं दिखने से अटकलें लगाई जा रही थी। कार्तिक ने कहा, 'जब नतीजे अनुकूल नहीं रहते तो सवाल उठते ही हैं। मैं समझता हूं लेकिन एक टीम के रूप में हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं।'

टॅग्स :दिनेश कार्तिकआईपीएल 2019कोलकाता नाईट राइडर्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या