IPL 2019: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2019 12:24 PM2019-03-31T12:24:46+5:302019-03-31T12:24:46+5:30

IPL 2019: Mumbai Indians captain Rohit Sharma fined Rs 12 lakh for slow over-rate | IPL 2019: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह

रोहित शर्मा पर लगा स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2019 के मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख लाख रुपये का जुर्माना लगा है। 

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'क्योंकि ये न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उनके टीम की सीजन की पहली गलती थी, शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।' 

केएल राहुल ने दिलाई पंजाब को शानदार जीत

इस मैच में केएल राहुल ने एंकर की भूमिका निभाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। 

राहुल ने 57 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 177 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल करते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा, लेकिन उन्होंने अपने चिर-परिचिक आक्रामक के उलट बैटिंग की। राहुल के अलावा पंजाब के लिए गेल ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 43 रन बनाए।

पंजाब की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन हार्दिक पंड्या द्वारा फेंके गए पारी के 15वें ओवर में 19 रन बनने से पंजाब की टीम दबाव से निकल गई, इसके बाद राहुल ने बुमराह और मलिंगा के खिलाफ भी आक्रामक शॉट खेले और पंजाब ने मैच 8 गेंदें बाकी रहते ही जीत लिया। 

Open in app