मुंबई इंडियंस ने फिर ढहाया चेन्नई का अभेद्य किला, लगातार चौथी जीत के साथ रचा नया इतिहास

Mumbai Indians: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया, बनाया नया रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 08, 2019 5:07 PM

Open in App

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2019 के मंगलवार को खेले गए पहले क्वॉलिफायर में 6 विकेट से हराकर पांचवीं बार फाइनल में जगह बना ली। इस सीजन में मुंबई ने चेन्नई को लगातार तीसरा बार हराया और इसके साथ ही वह चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार चार मैचों में मात देने वाली पहली टीम बन गई। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम चेन्नई को इस साल तीन बार हराने से पहले 2018 में भी हरा चुकी है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ उसके घर में अब तक खेले सभी सातों मैच जीते हैं। 

मुंबई की चेन्नई पर पिछले चार IPL मैचों में जीत के परिणाम

आठ विकेट से जीत, पुणे, 201837 रन से जीत, मुंबई, 201946 रन से जीत, चेन्नई, 20196 विकेट से जीत, चेन्नई, 2019

चेन्नई के किले को भेदने में कामयाब रही है मुंबई

मुंबई के चेन्नई के घर में जबर्दस्त रिकॉर्ड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में खेले गए कुल 49 मैचों में से विरोधी टीमों ने सिर्फ 10 मैच जीते हैं और उनमें से भी 6 मैच अकेले मुंबई ने जीते हैं। 

ये चेन्नई के घर में मुंबई की उसके खिलाफ लगातार छठी जीत है और अप्रैल 2010 के बाद से चेन्नई अपने घर में मुंबई को नहीं हर पाई है। 

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है, इससे पहले वह 2010, 2013, 2015 और 2017 में भी फाइनल में जगह बना चुकी है, जिसमें उसने 2010, 2013 और 2015 में आईपीएल का खिताब भी जीता।

इस मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 131/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 54 गेंदों में 71 रन की पारी की बदौलत मैच 9 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। 

टॅग्स :मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या