IPL 2019: चेन्नई की हार के बावजूद धोनी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ड्वेन ब्रावो ने भी किया नया कमाल

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई के खिलाफ अपनी टीम की हार के बावजूद एक नया रिकॉर्ड बना दिया, जबकि ब्रावो ने भी किया खास कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 4, 2019 05:34 PM2019-04-04T17:34:55+5:302019-04-04T17:34:55+5:30

IPL 2019: MS Dhoni becomes second batsman for Chennai Super Kings to score 4000 runs in IPL | IPL 2019: चेन्नई की हार के बावजूद धोनी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ड्वेन ब्रावो ने भी किया नया कमाल

धोनी बने आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले चेन्नई के दूसरे बल्लेबाज

googleNewsNext

गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की टीम भले ही बुधवार (03 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई हो लेकिन धोनी ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। 

वहीं इस मैच के दौरान अपनी एक ओवर में 29 रन लुटाकर अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले ड्वेन ब्रावो ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में चेन्नई को मुंबई के हाथों 37 रन से शिकस्त मिली थी, जो सीजन में उसकी पहली शिकस्त है।

धोनी बने 4000  रन बनाने वाले चेन्नई के दूसरे खिलाड़ी

इस मैच के दौरान धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 4000 रन बनाने वाले  चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन के पहले मैच के दौरान ही चेन्नई टीम के ही सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। 

धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 3561 रन आईपीएल में और 449 रन चैंपियंस लीग में बनाए हैं। धोनी ने अब तक 178 आईपीएल मैचों में 21 अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें 19 उन्होंने चेन्नई और दो पुणे के लिए लगाए हैं। धोनी के नाम कुल 4123 रन हैं, लेकिन इनमें से 574 रन उन्होंने पुणे सुपरजाएंट के लिए बनाए हैं।

ड्वेन ब्रावो बने 100 आईपीएल विकेट लेने वाले चेन्नई के पहले गेंदबाज

इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। ब्रावो के अलावा चेन्नई के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन और एल्बी मोर्कल (76) ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। ब्रावो ने ये सफलता चेन्नई के लिए अपने 81वें आईपीएल मैच में हासिल की।

इसके साथ ही ब्रावो आईपीएल इतिहास में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उनसे आगे लसिथ मलिंगा (155), हरभजन सिंह (127) और सुनील नरेन (112 विकेट) हैं। 

Open in app