ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 11 बल्लेबाज, जानें किसने जड़ी है सबसे ज्यादा सेंचुरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ मैच में जबदस्त फॉर्म में नजर आए और तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया।

By सुमित राय | Published: April 20, 2019 07:22 AM2019-04-20T07:22:26+5:302019-04-20T07:22:26+5:30

IPL 2019: Most Centuries in Indian Premier League History | ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 11 बल्लेबाज, जानें किसने जड़ी है सबसे ज्यादा सेंचुरी

ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 11 बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल करियर का 5वां शतक जड़ा।विराट कोहली ने 57 गेंदों में जड़ा आईपीएल करियर का 5वां शतक।इससे पहले कोहली ने 2016 के आईपीएल में कुल चार शतक लगाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ मैच में जबदस्त फॉर्म में नजर आए और तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। कोहली का इस सीजन में लगाया यह पहला शतक है, जो तीन साल बाद आया है। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल में कुल चार शतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 और 2018 के आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था। इस शतक के साथ ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल हैं आईपीएल के शतकवीर

क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले 120 मैचों में 151.06 की स्ट्राइक रेट और 41.78 की औसत से 4346 रन बनाए हैं।

विराट कोहली के नाम आईपीएल में 5 शतक

विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ा और सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। कोहली ने 12वें सीजन में पहला शतक है, जो तीन साल बाद आया है। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल में कुल चार शतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 और 2018 के आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था।

डेविड वार्नर के नाम आईपीएल में 4 शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसर नंबर पर हैं। बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल तक बैन रहने के कारण वॉर्नर पिछला आईपीएल नहीं खेले थे और इस साल उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। वॉर्नर इस साल एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

शेन वॉटशन ने भी लगाए हैं 4 शतक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शेन वॉटशन ने भी आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं। वॉटशन ने अब तक खेले 126 मैचों में 139.57 की स्ट्राइक रेट से 3319 रन बनाए हैं। उनका उच्चतक स्कोर नाबाद 117 रन है।

एबी डिविलियर्स ने लगाए हैं 3 शतक

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और आरसीसी के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 3 शतक लगाए हैं। डिविलियर्स इस साल भी शानदार फॉर्म में है और अब तक चार अर्धशतक जड़ चुके हैं, हालांकि उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है। डिविलियर्स ने अब तक खेले 149 मैचों में 151.17 की स्ट्राइक रेट से 4260 रन बनाए हैं। उनका उच्चतक स्कोर नाबाद 133 रन है।

इन 6 बल्लेबाजों ने जड़े हैं दो-दो शतक

आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले कुल 6 बल्लेबाज हैं, इनमें ब्रैंडन मैकुलम, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, संजू सैमसन, एडम गिलक्रिस्ट और हाशिम अमला हैं। अमला का उच्चतम स्कोर नाबाद 104, गिलक्रिस्ट का उच्चतम स्कोर नाबाद 109, मुरली विजय का उच्चतम स्कोर 127, संजू सैमसन का उच्चतम स्कोर नाबाद 102, मैकुलम का उच्चतम स्कोर नाबाद 158 और सहवाग का उच्चतम स्कोर 122 है।

Open in app