MI vs SRH: इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड, हैदराबाद टीम में शामिल

IPL 2019, MI vs SRH: हैदराबाद की टीम ने इस बड़े मैच में दो बदलाव किए और डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को और संदीप शर्मा को बासिल थंपी को शामिल किया।

By सुमित राय | Published: May 2, 2019 08:11 PM2019-05-02T20:11:58+5:302019-05-02T20:11:58+5:30

IPL 2019, MI vs SRH: Basil Thampi have Expensive Spell Record in IPL | MI vs SRH: इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड, हैदराबाद टीम में शामिल

MI vs SRH: इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड, हैदराबाद टीम में शामिल

googleNewsNext

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी, जबकि अगर हैदराबाद जीत दर्ज करती है तो वह मुंबई की बराबरी पर पहुंच जाएगी।

हैदराबाद की टीम ने इस बड़े मैच में दो बदलाव किए और डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को और संदीप शर्मा को बासिल थंपी को शामिल किया। बासिल थंपी वो खिलाड़ी है, जिनके नाम आईपीएल में सबसे खराब गेंदबाजी करने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। बासिल थंपी ने पिछले साल आईपीएल में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में चार ओवर में 70 रन दिए थे, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीओवररनटीमकिस टीम के खिलाफकब खेला गया मैच
बासिल थंपी4.070सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर17 मई 2018
इशांत शर्मा4.066सनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स8 मई 2013
मुजीब उर रहमान4.066किंग्स इलेवन पंजाबसनराइजर्स हैदराबाद29 अप्रैल 2019
उमेश यादव4.065दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 मई 2013
संदीप शर्मा4.065किंग्स इलेवन पंजाबसनराइजर्स हैदराबाद14 मई 2014

ओवर    रन    टीम    किस टीम के खिलाफ    कब खेला गया मैच

मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन

मुंबई की टीम इस समय अंक तालिका में 12 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम को 12 मैचों में 6 में हार का सामना करना पड़ा है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, बरिंदर सिंह सरन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और बासिल थंपी।

Open in app