IPL 2019: कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी गलती, आंद्रे रसेल के बोल्ड होने के बाद भी अंपायर ने दिया नॉट आउट

IPL 2019, KKR vs KXIP: मैच में उस समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को आउट कर दिया।

By सुमित राय | Published: March 27, 2019 10:32 PM2019-03-27T22:32:55+5:302019-03-27T22:37:10+5:30

IPL 2019, KKR vs KXIP: Ravichandran Ashwin mistake in fielding and Andre Russell bring back after Bold | IPL 2019: कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी गलती, आंद्रे रसेल के बोल्ड होने के बाद भी अंपायर ने दिया नॉट आउट

IPL 2019: कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी गलती, आंद्रे रसेल के बोल्ड होने के बाद भी अंपायर ने दिया नॉट आउट

googleNewsNext

रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) और नीतीश राणा (63) की अर्धशतकीय पारी के बाद आंद्रे रसेल (17 गेंद में 48 रन) ने तूफानी पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्कोर को 218 रन तक पहुंचा दिया। इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

मैच में उस समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को आउट कर दिया। लेकिन, चार में से केवल तीन ही फील्डर के रिंग से बाहर रहने के चलते अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और रसेल को जीवनदान मिल गया। उस समय आंद्रे रसेल सिर्फ चार रन बनाकर खेल रहे थे।

रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले। रसेल और उथप्पा ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर कोलकाता को चार विकेट पर 218 रन तक पहुंचा दिया। कोलकाता ने अंतिम 24 गेदों में 65 रन जोड़े।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 36 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर क्रिस लिन (10) और सुनील नरेन (24) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद राणा और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को 14.3 ओवर में 146 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद आंद्रे रसेल ने धमाकेदार पारी खेली और कोलकाता ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Open in app