IPL 2019, KXIP vs RCB, Playing XI: पंजाब में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, KXIP vs RCB, Playing XI: अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये सभी आठ मैच जीतने होंगे। आरसीबी बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रही है। आरसीबी फिलहाल सभी 6 मैच हारकर अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं पंजाब 7 में से 4 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 13, 2019 1:47 PM

Open in App

लगातार छह हार के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। आरसीबी के लिये इस सत्र में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया जो उसकी लगातार छठी हार थी। विजडन अलमैनैक में लगातार तीसरी बार वर्ष के अग्रणी क्रिकेटर चुने गए कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि आईपीएल में उस प्रदर्शन को दोहरा सकें। 

अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये सभी आठ मैच जीतने होंगे। आरसीबी बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रही है। आरसीबी फिलहाल सभी 6 मैच हारकर अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं पंजाब 7 में से 4 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम करेन, हार्डस विलोजेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी।

संभावित एकादश: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019किंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या