IPL 2019, CSK vs RR: तो इस वजह से धोनी खेल सके 75 रन की धमाकेदार पारी!

IPL 2019, CSK vs RR: चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने इसके बाद रॉयल्स को आठ विकेट पर 167 रन पर रोककर आठ रन से जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: April 01, 2019 3:27 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने इसके बाद रॉयल्स को आठ विकेट पर 167 रन पर रोककर आठ रन से जीत दर्ज की।

सुपरकिंग्स के लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि साझेदारी हो क्योंकि हमें इसकी जरूरत थी। हमें पता था कि मैदान पर कुछ ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच आसान हो जाएगी। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है- नौवें नंबर तक और हमें पता था कि हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं।’’

विरोधी कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि रॉयल्स ने सुपरकिंग्स की पारी के अंतिम पांच ओवरों में मैच गंवा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी निराश हूं। पहले 10 ओवर में हमने काफी अच्छी शुरुआत की अंतिम पांच ओवरों के कारण नुकसान उठाना पड़ा।

धोनी जब बल्लेबाजी कर रहा होता है तो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है। गेंदबाजों के लिए छह ओवर के बाद गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल हो गया था, यहां तक कि तेज गेंदबाजों के लिए भी।’’ रहाणे ने कहा, ‘‘लेकिन सीएसके ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, वे विकेट हासिल करते रहे। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन मैच में हम अच्छा खेले हैं और उम्मीद करते हैं कि थोड़े भाग्य के साथ हम वापसी करने में सफल रहेंगे।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019क्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडचेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या