फिर आया आंद्रे रसेल का 'तूफान', 25 गेंदों में 9 छक्के जड़ते हुए बनाए कई नए रिकॉर्ड

Andre Russell: आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए अपनी 25 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी में 9 छक्के जड़ते हुए कई नए रिकॉर्ड बनाए।

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2019 11:00 AM

Open in App

आरसीबी से जीत के लिए मिले 214 रन के जवाब में जब कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11.5 ओवर के बाद 79/4 था, तो लगा कि ये मैच मेजबान के हाथ से निकल गया है, लेकिन शुक्रवार को ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में एक बार फिर से आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी बैटिंग का जबर्दस्त नजारा पेश किया और नीतीश राणा के साथ मिलकर मैच को आखिरी ओवर तक बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। 

रसेल ने नीतीश राणा के साथ मिलकर 48 गेंदों में ठोके 118 रन

राणा (46 गेंदों में 85 रन) और रसेल (25 गेंदों में 65 रन) ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 8 ओवरों में ही 118 रन की साझेदारी करते हुए आरसीबी के खेमे में हलचल मचा दी, लेकिन आखिरी ओवर में जब केकेआर को जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर रसेल के रन आउट होने से आरसीबी ने मैच 10 रन से जीत लिया। 

आईपीएल सीजन-12 में अपनी तूफानी बैटिंग से केकेआर को लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैच जिता चुके रसेल इस मैच में भी ये करिश्मा दोहराने के करीब पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी 25 गेंदों की पारी में 9 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 260 के स्ट्राइक रेट से 65 रन की आतिशी पारी खेली। 

आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी से बनाए कई नए रिकॉर्ड

अपनी इस जबर्दस्त पारी से रसेल भले ही अपनी टीम को जीत न दिला पाए हों लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

-अपनी तूफानी पारी के दौरान आंद्रे रसेल केकेआर के लिए आईपीएल में 100 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

-साथ ही रसेल ने गेंदबाजी में भी रिकॉर्ड बनाया और अक्षदीप नाथ को आउट करते हुए आईपीएल में केकेआर के लिए 50 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए।

रसेल ने इस मैच में सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका, जो इस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। रिकॉर्ड 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत के नाम है।

IPL 2019 में सबसे तेज फिफ्टी: 

18 ऋषभ पंत21 आंद्रे रसेल*22 कीरोन पोलार्ड23 आंद्रे रसेल24 डेविड वॉर्नर

टॅग्स :आंद्रे रसेलआईपीएल 2019कोलकाता नाईट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरनीतीश राणाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या