KKR की हार में भी आंद्रे रसेल का कमाल, पोलार्ड, वॉटसन को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Andre Russell: कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम की हार के बावूजद एक नया इतिहास रच दिया है, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 13, 2019 9:44 AM

Open in App

शानदार फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2019 के शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी कमाल दिखाया और एक नया इतिहास रच दिया। 

इस मैच में रसेल ने गेंद और बैट दोनों से कमाल दिखाया। रसेल ने पहले बैटिंग में 21 गेंदों में 45 रन की जोरदार पारी खेलते हुए कमाल किया और फिर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का कीमती विकेट भी झटका।

आंद्रे रसेल ने बनाया आईपीएल में नया रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कीरोन पोलार्ड और शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम संयुक्त रूप से ये रिकॉर्ड था। वॉटसन और पोलार्ड ने 62 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रसेल ने 57 मैचों में ये कारनामा करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया।

आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन और 50 विकेट का डबल बनाने वालों में रसेल, वॉटसन और पोलार्ड के बाद ड्वेन ब्रावो का नंबर है, जिन्होंने 78 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी, इसके बाद पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम है, जिन्होंने 79 मैचों में ये कमाल किया था। 

आईपीएल सीजन-12 में आंद्रे रसेल कोलकाता के लिए जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने अब तक अपने सात मैचों में 302 रन बनाने, जिसमें उन्होंने 29 छक्के और 20 चौके भी जड़े हैं। आंद्रे रसेल ने इस सीजन में वैसे तो अब तक ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन सात मैचों में 12 ओवरों की गेंदबाजी में ही उन्होंने 7 विकेट झटक लिए हैं।

धवन की दमदार पारी से दिल्ली से हारा कोलकाता

दिल्ली के खिलाफ मैच में भी आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली और ओपनर शुभमन गिल की 39 गेंदों में 65 रन की पारी की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन शिखर धवन की 63 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी की मदद से दिल्ली ने ये मैच 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाते हुए जीत लिया। 

 

टॅग्स :आंद्रे रसेलआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या