IPL 2018: ये है आईपीएल इतिहास की टॉप-11 फास्टेस्ट फिफ्टी, नंबर एक पर है यह इंडियन प्लेयर

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में केकेआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 11वें नंबर पर हैं।

By सुमित राय | Published: April 09, 2018 5:59 PM

Open in App

आईपीएल के 11वें सीजन के शुरुआत के साथ ही नए रिकॉर्ड्स की बारिश होने लगी है। आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में ही इंडियन बैट्समैन केएल राहुल ने सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

11वें नंबर पर उथप्पा और 10वें नंबर पर आंद्रे रसेल

सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में रॉबिन उथप्पा 11वें नंबर पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मार्च 2010 को 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे। उथप्पा के बाद नंबर आता है आंद्रे रसेल का, जिन्होंने 9 मई 2015 को 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

फास्टेस्ट फिफ्टी के मामले में 8वें नंबर पर हैं क्रिस गेल

पंजाब की ओर से खेलते हुए डेविड मिलर ने 20 अप्रैल 2014 को 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे, जो 9वें नंबर पर हैं। फास्टेस्ट फिफ्टी की रेस में क्रिस गेल 8वें नंबर पर हैं। उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को 17 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे।

पांचवें नंबर पर किरोन पोलार्ड

22 मई 2009 को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट नें डेकन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 17 गेंद में पचास रन बनाए थे, जो सातवें नंबर पर हैं। वहीं दिल्ली की ओर से क्रिस मॉरिस ने 27 अप्रैल 2016 को 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और वो छठे नंबर पर हैं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर किरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 17 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

दूसरे नंबर पर हैं युसूफ पठान

फास्टेस्ट फिफ्टी की लिस्ट में चौथा नंबर सुरेश रैना का है, जिन्होंने 30 मई 2014 को चेन्नई की ओर से खेलते हुए 16 गेंदों में 50 रन बनाए थे। तीसरा नंबर सुनील नरेन का है, जिन्होंने 15 गेंदों में 50 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर केकेआर के युसूफ पठान का है, जिनके नाम 15 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :के एल राहुलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)यूसुफ पठानसुनील नरेनसुरेश रैनाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या