IPL 2018: शाकिब अल हसन ने रचा नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले बाएं हाथ के गेंदबाज

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2018 1:56 PM

Open in App

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज शाकिब अल हसन ने मंगलवार को मुंबई पर अपनी टीम की 31 रन से जोरदार जीत में एक नया इतिहास रच दिया है। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में खुद 118 रन पर सिमटने के बाद हैदराबाद ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को महज 87 रन पर समेटते हुए 31 रन से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में शाकिब अल हसन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट झटका, रोहित सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। 

शाकिब बने टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज

शाकिब अल हसन इस मैच में रोहित शर्मा को आउट कर टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए। शाकिब ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे स्पिनर और कुल पांचवें गेंदबाज हैं। टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर वेस्टइंडीज के सुनील नारायण हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (417) के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (348) हैं। सुनील नारायण 325 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। शाकिब इस लिस्ट में 300 विकेट के साथ चौथे और शाहिद अफरीदी इतने ही विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

शाकिब बने 300 विकेट, 4000 रन का डबल बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर

साथ ही शाकिब टी20 क्रिकेट में 300 विकेट और 4000 रन का डबल बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि शाकिब इस उपलब्धि तक पहुंचने सबसे कम मैचों में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब ने अपने 260वें टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में 300 विकेट और 4000 रन का डबल बनाने वाले पहले खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं। 

टॅग्स :शाकिब अल हसनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या