IPL के खिलाफ चेन्नई में प्रदर्शन, आईपीएल चेयरमैन ने गृह सचिव से मिलकर केंद्र से मांगी मदद

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने चेन्नई में होने वाले मैचों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की।

By सुमित राय | Updated: April 10, 2018 19:18 IST2018-04-10T19:18:19+5:302018-04-10T19:18:19+5:30

IPL 2018: rajeev shukla meet home Secretary to ensure that IPL matches in Chennai | IPL के खिलाफ चेन्नई में प्रदर्शन, आईपीएल चेयरमैन ने गृह सचिव से मिलकर केंद्र से मांगी मदद

IPL 2018: rajeev shukla meet home Secretary to ensure that IPL matches in Chennai

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। कावेरी जल विवाद पर बढ़ते हंगामे के बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने चेन्नई में होने वाले मैचों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। बता दें कि चेन्नई में कावेरी नदी के जल वितरण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है और आम जनता प्रदर्शन कर रही है। हाल में राजनीति में आने की घोषणा कर चुके फिल्म स्टार रजनीकांत के अपने फैंस द्वारा चेन्नई में आईपीएल मैच का विरोध करने की बात कह चुके हैं।

कई तमिल संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने कावेरी विवाद को लेकर चेन्नई में आईपीएल के मैचों को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच को रद्द किया जाए। इस बीच राजीव शुक्ला ने गृह सचिव से मिलकर केंद्र से इस मामले में दखल देने की अपील की है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ने 16 फरवरी को अपने आदेश में कवेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले हिस्से को घटा दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को छह सप्ताह के भीतर सीएमबी के गठन के आदेश दिए थे। इसकी समय सीमा 29 मार्च को खत्म हो गई। अदालत ने अब सरकार से तीन मई तक रोडमैप मांगा है।

गृह सचिव से मुलाकात के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि मैंने गृह सचिव से मुलाकात की, जिन्होंने पुलिस डीजीपी से बात की और उन्हें खिलाड़ियों, दर्शकों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए। केंद्र व तमिलनाडु सरकार और चेन्नई पुलिस ने आईपीएल के मैचों की मेजबानी बिनी किसी दिक्कत के कराने का आश्वासन दिया है।

Open in app