IPL 2018: बटलर की तूफानी पारी में उड़ी मुंबई, बराबर किया सहवाग का ये खास रिकॉर्ड

Jos Buttler: जोस बटलर ने मुंबई के खिलाफ खेली 94 रन की धमाकेदार पारी, बराबर किया सहवाग का खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 14, 2018 09:28 AM2018-05-14T09:28:56+5:302018-05-14T09:31:17+5:30

IPL 2018: Jos Buttler equals Virender Sehwag five consecutive Fifties record in ipl | IPL 2018: बटलर की तूफानी पारी में उड़ी मुंबई, बराबर किया सहवाग का ये खास रिकॉर्ड

जोस बटलर

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 मई: जोस बटलर ने रविवार को अपनी तूफानी बैटिंग से आईपीएल 2018 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार जीत दिलाई। जीत के लिए मिले 169 रन के जवाब में बटलर ने महज 53 गेंदों में 94 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलते हु राजस्थान को 2 ओवर बाकी रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी। ये राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है और अब वह 12 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

बटलर ने तूफानी पारी से बनाया नया रिकॉर्ड

जोस बटलर ने अपनी 94 रन की तूफानी पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल में अपना लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा और वीरेंद्र सहवाग के बाद ये कारनाम करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सहवाग ने 2012 में आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे। 

हालांकि बटलर आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। वैसे कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट के इतिहास में बटलर ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर से पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग, जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा और पाकिस्तान के कामरान अकमल ये कारनामा कर चुके हैं। (पढ़ें: IPL, MI vs RR: बटलर ने लगातार 5वें मैच में लगाई फिफ्टी, राजस्थान ने दर्ज की छठी जीत)

बटलर के कमाल से बदली राजस्थान रॉयल्स की किस्मत

जोस बटलर की बेहतरीन बैटिंग ने इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की किस्मत पलट दी है। शुरुआती मैचों में जब बटलर नहीं चले तो राजस्थान ने अपने 9 में से सिर्फ तीन मैच जीते। इसके बाद बटलर को बैटिंग क्रम में ऊपर भेजा गया और उन्होंने पिछले पांच मैचों में 67, 51, 82, 95*, 94* के स्कोर बना दिए, इनमें से राजस्थान लगातार तीन मैच जीत चुकी है।  

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। मुंबई के लिए इविन लुइस ने 60, सूर्यकुमार यादव ने 38 और हार्दिक पंड्या ने 36 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 18 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटरल ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर के अलावा राजस्थान के लिए रहाणे ने 37 और संजू सैमसन ने 26 रन बनाए। (पढ़ें: IPL 2018, MI vs RR: बटलर ने खेली एक और धमाकेदार पारी, राजस्थान ने मुंबई को 7 विकेट से हराया)

Open in app