IPL, RR Vs DD: दिल्ली डेयरडेविल्स को जयपुर में मिली है केवल एक जीत, क्या आज होगा कमाल?

आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान की टीम दिल्ली पर कहीं ज्यादा हावी नजर आती है। राजस्थान ने पिछले 6 मुकाबलों में दिल्ली को हराया है।

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2018 11:53 AM2018-04-11T11:53:36+5:302018-04-11T11:53:36+5:30

ipl 2018 delhi daredevils dd vs rajasthan royals rr 6th match preview in jaipur | IPL, RR Vs DD: दिल्ली डेयरडेविल्स को जयपुर में मिली है केवल एक जीत, क्या आज होगा कमाल?

Delhi Daredevils vs Rajasthan Royals

googleNewsNext

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: आईपीएल-2018 के छठे मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हार चुकी हैं। ऐसे में इनकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से मात दी थी।

वैसे, आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान की टीम दिल्ली पर कहीं ज्यादा हावी नजर आती है। दोनों टीमों के बीच IPL में 16 मैच खेले गए हैं। इसमें 10 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, वहीं छह में दिल्ली को जीत मिली है। हालांकि, दिलचस्प ये है कि पिछले छह मैचों में जब भी दोनों आमने-सामने हुई हैं, तब बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी है।

वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो दिल्ली ने यहां आखिरी बार 2012 में जीत हासिल की थी। इस मैदान पर दिल्ली ने यही एकमात्र मैच अब तक जीता है। बता दें कि इस स्टेडियम में पांच साल बाद कोई आईपीएल मैच होगा।

टीमें ( सम्भावित) :

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा।

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।

Open in app