नई दिल्ली, 27 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में उतरेगी तो उसका इदारा दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दर्ज करने पर होगी। बता दें कि दिल्ली के लगातार हार के बाद नियमित कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद टीम की कमान अय्यर को सौंपी गई है। हालांकि नए कप्तान अय्यर के लिए यह आसान नहीं होगा।
नए कप्तान के लिए ये हैं चुनौतियां
पिछले छह मैचों में से पांच गंवा चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पूरे टूर्नामेंट में ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाजी में धार नजर आई है। अय्यर के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम को एकजुट कर संतुलित प्रदर्शन करवाना है। अभी तक उसे एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है, जबकि बाकी पांच मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।
केकेआर के खाते में 3 जीत
केकेआर को पिछले मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पंजाब ने हराया था, हालांकि इससे पहले उसने लगातार दो मैच जीते हैं। छह मैचों में छह अंक लेकर केकेआर अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ शीर्ष तीन में पहुंचना चाहेगी।
गंभीर समेत सभी बल्लेबाजों ने दिया को किया परेशान
गंभीर का खराब फार्म दिल्ली की चिंता का सबब रहा है जो छह मैचों में 17 की खराब औसत से 85 रन ही बना सके हैं। रिषभ पंत ने छह मैचों में 227 और अय्यर ने 151 रन बनाये हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 45 गेंद में 57 रन की पारी शामिल है, लेकिन जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मौरिस जैसे विदेशी सितारों ने निराश किया।
दिल्ली के गेंदबाज भी नहीं कर पाए कमाल
गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट ने पंजाब के खिलाफ मौजूदा सत्र का पहला मैच खेलते हुए तीन विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट छह मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं। लेग स्पिनर राहुल तेवातिया ने छह मैचों में छह विकेट लिए, जबकि निजी समस्याओं से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार ही मैच खेल सके, जिनमें तीन विकेट उनकी झोली में गिरे।
अच्छी फॉर्म में है दिल्ली की टीम
कोलकाता की टीम अच्छी फॉर्म है। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सही चल रही हैं। क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक उसकी बल्लेबाजी की धुरी हैं। यह तीनों लगातार रन कर रहे हैं, लेकिन इन तीनों के अलावा दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसैल और सुनील नरेन हैं। इन दोनों का बल्ला अगर चल गया तो दिल्ली के गेंदबाजों के माथे पर शिकन के अलावा कुछ नहीं होगा। गेंदबाजी में नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की तिगड़ी दिल्ली के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -
दिल्ली टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), गौतम गंभीर, रिषभ पंत, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।
कोलकाता टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।