नई दिल्ली, 8 अप्रैल। मोहाली में खेले गए आईपीएल-2018 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम नें 166 रन का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
KXIP Vs DD Live Score अपडेट
- पंजाब की ओर से अंत में डेविड मिलर (24) और मार्कस स्टोनिस (22) ने किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिला दी। 167 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।
- 16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 141 रन, क्रीज पर डेविड मिलर (18) और मार्कस स्टोनिस (3) मौजूद।
- करुण नायर के आउट होने बाद अंपायर ने किया स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का किया इशारा।
- 16वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने डेनियन क्रिस्टियान के हाथों करुण नायर को कैच आउट कराकर पंजाब टीम को दिया चौथा झटका। करुण नायर 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर हुए आउट।
- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर करुण नायर ने छक्का लगाकर 31 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक।
- 14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन, क्रीज पर करुण नायर (43) और डेविड मिलर (13) मौजूद।
- 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेवतिया ने विजय शंकर के हाथों युवराज सिंह को आउट कर पंजाब की टीम को दिया तीसरा झटका। युवराज सिंह 22 गेंदों में 12 रन बनाकर हुए आउट।
- 8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन, क्रीज पर युवराज सिंह (11) और करुण नायर (14) मौजूद।
- पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 64 रन, क्रीज पर युवराज सिंह (6) और करुण नायर (0) मौजूद।
- पांचवे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने केएल राहुल को किया आउट। केएल राहुल ने 16 गेंदो में 51 रन बनाकर हुए आउट।
- चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्रिस मॉरिस को किया आउट। मॉरिस 5 गेंदो में 7 रन बनाकर आउट हुए।
- केएल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज पचासा लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था, जिन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
- एक ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 16 रन, क्रीज पर केएल राहुल (16) और मयंक अग्रवाल (0) मौजूद।
- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरू की पारी। दिल्ली की ओर से ट्रेट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा और मुजीब जरदान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और कप्तान अश्विन को मिली एक-एक सफलता।
- 20 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने बनाया 166 रन, किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों की जरूरत।
- 16 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 127 रन, क्रीज पर क्रिस मॉरिस (2) और नियन क्रिस्टियान (1) मौजूद।
- 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेवतिया रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में अश्विन की गेंद पर हुए एलबीडब्ल्यू आउट। तेवतिया 7 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट।
- 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर हुए रन आउट। गंभीर 42 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट।
- 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब रहमान ने ऋषभ पंत को किया आउट। पंत 13 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट।
- 13ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (51) और ऋषभ पंत (24) मौजूद।
- दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने लगाई आईपीएल करियर की 36वीं हाफ सेंचुरी। इसी के साथ गंभीर ने आईपीएल में डेविड वॉर्नर के हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
- 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (47) और ऋषभ पंत (5) मौजूद।
- 10वें ओवर की पहली पर मोहित शर्मा ने विजय शंकर को अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली डेयरडेविल्स को दिया दूसरा झटका, विजय शंकर 13 गेंदों में 13 रन बनाकर हुए आउट।
- 9 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (43) और विजय शंकर (8) मौजूद।
- सात ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 54 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (36) और विजय शंकर (0) मौजूद।
- श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विजय शंकर क्रीज पर आए।
- सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिया दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 11 रन बनाकर हुए आउट।
- पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 39 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (29) और श्रेयस अय्यर (4) मौजूद।
- तीन ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 6 रन, क्रीज पर गौतम गंभीर (7) और श्रेयस अय्यर (1) मौजूद।
- दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब रहमान ने कोलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कोलिन मुनरो सिर्फ 4 रन बनाकर हुए आउट।
- 1 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन, क्रीज पर कोलिन मुनरो (2) और गौतम गंभीर (4) मौजूद।
- पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब की टीम ने की स्टंप आउट की अपील, बाल-बाल बचे कोलिन मुनरो।
- दिल्ली की ओर से कोलिन मुनरो और गौतम गंभीर शुरू करेंगे पारी। पंजाब की ओर से कप्तान रविचंद्रन अश्विन करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
- किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला।
दोनों टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रियू टाई, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयष अय्यर, क्रिस मोरिस, विजय शंकर, डेनियन क्रिस्टियान, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।