IPL Flashback: एक मैच जो दो बार हुआ टाई, फिर इस नियम से निकला रिजल्ट, जानें आईपीएल 2014 के खास रिकॉर्ड्स

IPL 2014 Flashback: साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच दो बार टाई हुआ।

By सुमित राय | Published: March 20, 2019 01:57 PM2019-03-20T13:57:31+5:302019-03-20T13:57:31+5:30

IPL 2014 Flashback: Match tied twice in 2014 IPL, Know five interesting records | IPL Flashback: एक मैच जो दो बार हुआ टाई, फिर इस नियम से निकला रिजल्ट, जानें आईपीएल 2014 के खास रिकॉर्ड्स

2014 के आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता का मैच दो बार टाई हो गया था।

googleNewsNext
Highlights2014 का यह मैच सबसे रोमांचक था।राजस्थान-कोलकाता के बीच खेला गया था मैच।यह मैच दो बार टाइ हो गया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। 12वें सीजन के शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं आईपीएल के सातवें सीजन के खास रिकॉर्ड। सातवें सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर खिताब पर कब्जा कि था।

एक मैच जो दो बार हुआ टाई

साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच दो बार टाई हुआ। इसके बाद बाद मुकाबले का रिजल्ट बाउंड्री के आधार पर आया था। इस मैच में 29 अप्रैल 2019 को खेले गए गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना पाई और मुकाबला सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट गंवाकर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता की टीम भी सुपर ओवर में एक चौके की मदद से 11 रन ही बना पाई और मुकाबला फिर से टाई हो गया। दूसरी बार मैच के टाई होने के बाद मैच का रिजल्ट बाउंड्री के आधार पर आया और राजस्थान रॉयल्स को विजेता घोषित किया गया, क्योंकि टीम ने एक छक्का लगाया था, जबकि कोलकाता की टीम सिर्फ एक चौका लगा पाई थी।

यूसुफ पठान का सबसे तेज अर्धशतक

भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने 24 मई 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यूसुफ ने अर्धशतक के दौरान उन्होंने डेल स्टेन के एक ओवर में 26 रन बनाए थे। यह उस समय का सबसे तेज अर्धशतक था, जिसे 2017 के आईपीएल में सुनील नरेन ने 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया। पठान के अर्धशतक के 6 दिन बाद 30 मई को सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था, लेकिन पठान से पीछे रह गए थे।

वीरेंद्र सहवाग की 122 रनों की पारी

साल 2011 में 119 रनों की एक पारी खेलने के बाद साल 2014 में सहवाग ने आईपीएल की अपनी दूसरी सेंचुरी जड़ी। सहवाग ने 58 गेंदों पर 122 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ी पारी है। सहवाग की पारी की बदौलत पंजाब ने उस मैच में 226/6 का स्कोर खड़ा किया और चेन्नई को प्लेऑफ में 24 रनों से हराया था।

2014 का ऑरेंज कैप

आईपीएल के सातवें सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया हो, लेकिन गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के मोहत शर्मा ने जलवा दिखाया और सीजन में खेले 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। सुनील नरेन ने 2014 के आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। नरेन नें 2014 में 16 में 21 विकेट अपने नाम किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे।

2014 का पर्पल कैप

साल 2014 के आईपीएल में केकेआर को चैंपियन बनाने में रॉबिन उथप्पा की अहम भूमिका थी। उथप्पा ने 16 मैचों में 44 की औसत और 137.78 की स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जमाए थे और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन था। चेन्नई की टीम भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसके बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ शानदार फॉर्म में नजर आए। स्मिथ ने 2014 में 16 मैचों में 566 रन बनाए थे।

Open in app