IPL 2013 फ्लैशबैक: इस गेंदबाज ने जीता था आईपीएल 2013 का पर्पल कैप, रेस में आसपास भी नहीं था कोई खिलाड़ी

बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले आईपीएल में साल 2013 में गेंदबाजों का भी जलवा रहा और कई खिलाड़ियों ने हुनर का लोहा मनवाया।

By सुमित राय | Published: March 19, 2019 11:07 AM

Open in App
ठळक मुद्दे2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत।आईपीएल का 12 सीजन 23 मार्च से शुरु होगा।पहला मैच चेन्नई-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं इसकी फ्लैशबैक। आईपीएल के छठे सीजन में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और पहली बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया। बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले आईपीएल में साल 2013 में गेंदबाजों का भी जलवा रहा और कई खिलाड़ियों ने हुनर का लोहा मनवाया।

ड्वेन ब्रावो : भले ही आईपीएल के छठे सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया हो, लेकिन गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने जलवा दिखाया और सीजन में खेले 18 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। एक सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा लिया गया यह सबसे ज्यादा विकेट है।

जेम्स फॉल्कनर : आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राजस्थान रॉयल्स के जेम्स फॉल्कनर दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 16 मैचों 28 विकेट अपने नाम किया था।

हरभजन सिंह : आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह को बेस्ट बॉलर्स की केटेगरी में तीसरा स्थान मिला था। हरभजन ने 19 मैच में 456 रन देकर 24 विकेट लिया था।

मिशेल जॉनसन : मुंबई इंडियंस के बेहतरीन गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पर्पल कैप की लिस्ट में अपने प्रदर्शन से टॉप 5 में जगह बनाई और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 17 मैचों में 459 रन देकर 24 विकेट लिए थे।

विनय कुमार : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विनय कुमार ने साल 2013 के आईपीएल में 16 मैचों में 493 रन देकर 23 विकेट झटके थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल पर्पल कैपड्वेन ब्रावोहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या