Ind vs ENG: इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का डर, 'चोटिल कोहली हो सकते हैं तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक'

Virat Kohli: इंग्लैंड के कोच ट्रेवल बेलिस का कहना है कि चोटिल विराट कोहली तीसरे टेस्ट में ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2018 10:25 AM

Open in App

नॉटिंघम, 17 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही पीठ दर्द से जूझ रहे हों लेकिन शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में वह कहीं ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, ये मानना है इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का। 

कोहली पीठ की समस्या से वजह से दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। लेकिन भारत की दूसरी पारी में वह बैटिंग के लिए उतरे थे। इंग्लैंड के कोच ने कहा कि वह कोहली के फिटनेस से चिंतित नहीं हैं। 

बेलिस ने कहा, 'इसका मतलब है कि वह और ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी हैं। इतिहास देखें तो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो चोट के साथ खेले और रन बनाए और विकेट लिए।'

इंग्लैंड के कोच ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या ये चीज दिमाग में ज्यादा केंद्रित होती है लेकिन मैंने उन्हें बिना किसी परेशानी के कुछ स्लिप कैच लेते हुए देखे हैं। इससे हमारा उनको खेलने का तरीका नहीं बदलेगा।'

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने उम्मीद जताई कि ट्रेंट ब्रिज की परिस्थियां भी लॉर्ड्स जैसी ही होंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी विकेट देखी नहीं है लेकिन वहां कुछ विकेट से कुछ स्विंग मिलती है। हम उसके लॉर्ड्स जैसा होने की उम्मीद कर रहे हैं। जो बेहतरीन होगा।'

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया और फिर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या