12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, नहीं खेल पाएगा आगे के मैच

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ कंधे की चोट के कारण आईपीएल के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

By भाषा | Published: April 15, 2019 11:05 PM2019-04-15T23:05:23+5:302019-04-15T23:05:23+5:30

Injured Alzarri Joseph to miss remainder of IPL | 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, नहीं खेल पाएगा आगे के मैच

12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, नहीं खेल पाएगा आगे के मैच

googleNewsNext

मुंबई, 15 अप्रैल।मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ कंधे की चोट के कारण आईपीएल के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। एंटिगा का यह युवा खिलाड़ी 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गया था।

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया है और आईपीएल के वर्तमान सत्र में आगे नहीं खेल पाएंगे।'

जोसेफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के कारण बाद में टीम से जोड़ा गया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को आईपीएल में अपने पदार्पण मैच में 12 रन देकर छह विकट लिये थे और 2008 के आईपीएल का इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Open in app