Ind vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारतीय महिलाओं को दिया 160 रनों का लक्ष्य, मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेलिगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के गंवाकर 159 का स्कोर खड़ा किया।

By सुमित राय | Published: February 06, 2019 10:27 AM

Open in App

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेलिगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के गंवाकर 159 का स्कोर खड़ा किया और भारतीय महिला टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

टॉस जीतकर भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और दूसरे ओवर में ही टीम को सफलता दिला दी। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पूनम यादव ने सूजी बेट्स (7) को विकेट के पीछे तान्या भाटिया के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद सोफी डेविन ने कैटलिन गुरे (15) के साथ मिलकर पारी को संभाला।

7वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूनम यादव ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया और कैटलिन गुरे को बोल्ड कर दिया। दो विकेट गिरने के बाद सोफी डेविन और कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने अपने पैर जमाए व तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। 

दोनों मिलकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन 116 के स्कोर पर अरुंधति रेड्डी ने सोफी को आउट किया। सोफी के जाने के बाद 121 के स्कोर पर दीप्ती शर्मा ने सैटर्थवर्ट को भी आउट कर दिया।

सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। इसके अलावा कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 27 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

कैटी मार्टिन ने 14 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ फ्रांसिस मैके ने 9 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरमिताली राजभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या