इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने घोषित की भारतीय महिला टीम, जानिए किसे मिला मौका

भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी।

By भाषा | Published: February 09, 2019 8:33 PM

Open in App

नई दिल्ली: भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली उस 15 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा जो न्यूजीलैंड श्रृंखला में खेली थी।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की पेटीएम वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम चुनी है। तीन वनडे मौजूदा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं और ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जायेंगे।'

भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी।  भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो श्रृंखला शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी।

वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय महिला टीम:मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर। 

टॅग्स :मिताली राजहरमनप्रीत कौरबीसीसीआईभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या