ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रिकी पॉन्टिंग का बयान, टीम इंडिया को दी ये चेतावनी

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि गेंदबाजों की मददगार पिचों पर भारत को ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष करना होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2018 6:25 PM

Open in App

नई दिल्ली, 21 सितंबर: विराट कोहली को छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया और इसी वजह से टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-4 से शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि अगर परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजी के लिए मददगार रहीं तो भारतीय बल्लेबाजों को इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी संघर्ष करना पड़ सकता है। 

भारतीय टीम 6 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत ने अब तक कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और अगर परिस्थितियां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के अनूकूल रही तो भारत के लिए ये खराब रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा।

पॉन्टिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, 'अगर गेंद बहुत स्विंग होती है या उसे बहुत उछाल मिलती है तो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल होगी। मेरे हिसाब से इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में जब भी गेंद मूव हुई भारतीय गेंदबाजों ने संघर्ष किया।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'जैसे ही गेंद हवा में मूव करेगी या उछाल लेना शुरू करेगी, हमेशा ही भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करेंगे।'

पॉन्टिंग ने कहा, 'इसमें कोई अंतर नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम उपमहाद्वीप के दौरे पर जाती है और पहले ही दिन से गेंद स्पिन करती है। हम भी तब संघर्ष करते हैं।'

हालांकि पॉन्टिंग ने विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना को गलत बताया और कहा, 'मैं कभी भी बैठकर ये आकलन नहीं करता कि खेलने वाला कप्तान क्या करता है क्योंकि जब मैं कप्तान था तो मैदान पर ऐसी ही 30-40 फीसदी ही चीजें थी जिसे नियंत्रित करने की जरूरत थी।'

उन्होंने कहा, 'बाकी चीजें बंद दरवाजों के पीछे या चेंज रूम में होती हैं और ज्यादातर होटल में होती हैं जब आपको खुद के लिए समय मिलता है।'

पॉन्टिंग ने कप्तानी के बारे में टिप्स देते हुए कहा, 'अपने साथी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का तरीका खोजिए, उनको पूरी तरह जानिए और मैदान पर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन करवाने के रास्ते खोजिए।'

पॉन्टिंग ने कहा, 'ये बहुत ज्यादा गेंदबाजी बदलावों और फील्ड रिप्लेसमेंट के बारे में नहीं है, क्योंकि मुझे लगता है कि खेल का वह हिस्सा बहुत ही ओवररेटेड है।'

भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और वहां तीन टी20 सीरीज खेलने के बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर जनवरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

टॅग्स :रिकी पोंटिंगविराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या