अगर अंबाती रायुडू होते टीम का हिस्सा, तो भारत जीत जाता 2019 का वर्ल्ड कप: सुरेश रैना

Suresh Raina: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने कहा है कि अगर अंबाती रायुडू टीम में होते तो भारत 2019 का वर्ल्ड कप जीत सकता था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2020 13:41 IST2020-08-22T12:07:53+5:302020-08-22T13:41:24+5:30

India Would Have Won 2019 World Cup If Ambati Rayudu Was Part of team, Says Suresh Raina | अगर अंबाती रायुडू होते टीम का हिस्सा, तो भारत जीत जाता 2019 का वर्ल्ड कप: सुरेश रैना

सुरेश रैना ने कहा कि अंबाती रायुडू को 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नंबर 4 पर खेलना चाहिए था (Twitter)

Highlightsरैना ने कहा, 2019 वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 पर खेलने के लिए अंबाती रायुडू सर्वश्रेष्ठ विकल्प थेरायुडू बहुत कड़ी मेहनत कर रहे थे, लगभग डेढ़ साल से खेल रहे थे: रैना

2019 वर्ल्ड कप खेलने जाने के लिए टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द था नंबर 4 का स्थान। कई खिलाड़ियों को आजमाया गया और अंबाती रायुडू सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे। लेकिन जब टीम की घोषणा हुई तो, रायुडू को नहीं चुना गया बल्कि ऑलराउंडर विजय शंकर को चुन लिया गया। भारत इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया, शायद इसकी वजह मिडिल-ऑर्डर की अनिरंतरता ही थी।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने कहा है कि अगर रायुडू टीम में होते तो भारत वर्ल्ड कप जीत जाता। 

रायुडू टीम में होते तो भारत जीत जाता 2019 वर्ल्ड कप: रैना

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना ने क्रिकबज से कहा, मैं चाहता था कि रायुडू भारत के नंबर चार हों क्योंकि वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहे थे, लगभग डेढ़ साल से खेल रहे थे। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और वह वहां नहीं थे। जिन परिस्थितियों में रायुडू अपने फिटनेस टेस्ट में फेल हुए उससे मैंने 2018 के दौरे का लुत्फ नहीं उठाया था। अच्छा नहीं लगा कि कि वह फेल हो गए और मुझे चुन लिया गया।'

रैना ने कहा, 'वह नंबर चार पर अच्छे थे। अगर वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते, तो हम टूर्नामेंट जीत जाते। रायुडू सर्वश्रेष्ठ पसंद थे और वह इसी तरह सीएसके के लिए मैच खेलते हैं। और वह चेन्नई में कैंप में सच में अच्छी बैटिंग कर रहे थे।'

टूर्नामेंट में, विजय शंकर और ऋषभ पंत को नंबर 4 की जगह भरनी थी लेकिन वे दोनों ही छाप नहीं छोड़ पाए। वर्ल्ड कप के ठीक बाद से श्रेयस अय्यर को चुना गया और ऐसा लगता है कि उन्होंने नंबर 4 पर अपनी जगह मजबूत कर ली है।

Open in app