क्रिकेट में कर चुके हंगामा, अभिनय की दुनिया में धमाल मचाएंगे, चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2025 21:27 IST2025-07-06T21:26:34+5:302025-07-06T21:27:55+5:30

तमिलनाडु में रैना को क्रिकेट प्रशंसक ‘चिन्ना थाला’ कहकर पुकारते हैं।

Cricketer Suresh Raina Make Acting Debut created stir cricket make splash world acting Chinna Thala Suresh Raina welcomed DKS Productions see video | क्रिकेट में कर चुके हंगामा, अभिनय की दुनिया में धमाल मचाएंगे, चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत

file photo

Highlightsवीडियो में रैना को एक स्टेडियम में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रशंसक उनका स्वागत कर रहे हैं। डी. सरवण कुमार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन लोगन करेंगे।रैना ने वर्ष 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना तमिल फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। निर्माण कंपनी 'ड्रीम नाइट स्टोरीज' भी इससे फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुरेश रैना उनके आगामी प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं। रैना ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत है।” तमिलनाडु में रैना को क्रिकेट प्रशंसक ‘चिन्ना थाला’ कहकर पुकारते हैं।


वीडियो में रैना को एक स्टेडियम में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रशंसक उनका स्वागत कर रहे हैं। डी. सरवण कुमार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन लोगन करेंगे। इसमें संगीत संतोष नारायणन का होगा। रैना (38) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह वर्ष 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। रैना ने वर्ष 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Web Title: Cricketer Suresh Raina Make Acting Debut created stir cricket make splash world acting Chinna Thala Suresh Raina welcomed DKS Productions see video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे