India Women U19 vs Malaysia Women U19: 31 पर किया ढेर, 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर 10 विकेट से जीत, वैष्णवी शर्मा कमाल, 4 ओवर, 1 मेडन, 5 रन और 5 विकेट

India Women U19 vs Malaysia Women U19: भारत ने लक्ष्य सिर्फ 2 . 5 ओवर में हासिल कर लिया। गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 21, 2025 15:30 IST2025-01-21T14:42:13+5:302025-01-21T15:30:47+5:30

India Women U19 vs Malaysia Women U19 India Women U19 won 10 wkts All out 31 scoring 32 runs in 2-5 overs Vaishnavi Sharma 4 overs, 1 maiden, 5 runs 5 wickets | India Women U19 vs Malaysia Women U19: 31 पर किया ढेर, 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर 10 विकेट से जीत, वैष्णवी शर्मा कमाल, 4 ओवर, 1 मेडन, 5 रन और 5 विकेट

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIndia Women U19 vs Malaysia Women U19: वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देकर 5 विकेट निकाले।India Women U19 vs Malaysia Women U19: वैष्णवी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।  India Women U19 vs Malaysia Women U19: आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लेकर योगदान दिया।

India Women U19 vs Malaysia Women U19: कमाल का मैच और भारत ने 10 विकेट से मारी बाजी। भारतीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने मंगलवार को कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में मलेशिया के खिलाफ अपनी टीम के अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप मैच के दौरान हैट्रिक ली। इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 5 रन देकर 5 विकेट निकाले। भारत ने मेजबान टीम को केवल 14.3 ओवर में 31 रन पर आउट कर दिया, जिसमें वैष्णवी ने पांच विकेट लिए। आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लेकर योगदान दिया, जबकि जोशिता वीजे ने एक विकेट लिया।

    

19 वर्षीय वैष्णवी ने नूर ऐन बिंटी रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिटी नाज़वाह के विकेट लिए जब मलेशिया 30 रन पर था और अपनी हैट्रिक पूरी की। भारतीय सलामी बल्लेबाजों गोंगडी त्रिशा और जी कमलिनी ने 2.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। गत चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज पर नौ विकेट से जीत हासिल कर महिला टी20 विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की।

    

पदार्पण कर रही बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक समेत पांच रन देकर पांच विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत ने मलेशिया को मंगलवार को दस विकेट से हराया। वैष्णवी और बायें हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (आठ रन देकर तीन विकेट) ने मलेशियाई बल्लेबाजी की रीढ तोड़ दी।

पूरी टीम 14 . 3 ओवर में 31 रन पर आउट हो गई । भारत ने 2 . 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जी तृषा ने 12 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाये। भारत अब चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है । श्रीलंका के भी चार अंक है लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है।

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलेशिया को एक के बाद एक झटके दिये। उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया।

वैष्णवी ने मैच के बाद कहा ,‘यह सपने जैसा पदार्पण हुआ है जिसमें हैट्रिक और पांच विकेट मिले। मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और रविंद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं।’ भारतीय गेंदबाजों ने दस वाइड गेंदें नहीं डाली होती तो मलेशिया का स्कोर और खराब होता।

Open in app