IND vs WI: हैदराबाद पहुंची वेस्टइंडीज टीम का भव्य स्वागत, 6 दिसंबर से खेली जानी है टी20 सीरीज

इसी साल अगस्त में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरे पर भारत ने 3-0 से वन डे, 2-0 से टी-20 और 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2019 04:37 PM2019-12-03T16:37:05+5:302019-12-03T16:37:05+5:30

India vs West Indies: West Indies team arrives hyderabad | IND vs WI: हैदराबाद पहुंची वेस्टइंडीज टीम का भव्य स्वागत, 6 दिसंबर से खेली जानी है टी20 सीरीज

IND vs WI: हैदराबाद पहुंची वेस्टइंडीज टीम का भव्य स्वागत, 6 दिसंबर से खेली जानी है टी20 सीरीज

googleNewsNext

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6-22 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने वनडे, टी20 समेत टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब मेहमान टीम के पास हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पूरा कार्यक्रम:

पहला टी20- 6 दिसंबर, (शाम 7 बजे), राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
दूसरा टी20- 8 दिसंबर, (शाम 7 बजे), ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20- 11 दिसंबर, (शाम 7 बजे), वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

पहला वनडे - 15 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक, चेन्नई
दूसरा वनडे- 18 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे - 22 दिसंबर, (दोपहर 2 बजे), बाराबती स्टेडियम, कटक

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफान रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्श जूनियर।

Open in app