IND vs WI: विराट कोहली की नजरें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नए रिकॉर्ड पर, महज 10 रन हैं दूर

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरें वेस्टइंडीज दौरे पर नए रिकॉर्ड बनाने पर होंगी, 10 रन बनाते ही कोहली गप्टिल को पीछे छोड़ करेंगे कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 02, 2019 5:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली के पास वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज के दौरान नए कमाल परकोहली 2263 टी20 इंटरनेशनल रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हैं दूसरे नंबर परकोहली के पास गप्टिल (2272) को पीछे छोड़ने का मौका, रोहित (2331) हैं टॉप पर

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें जब शनिवार को फ्लोरिडा में तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरें एक नया इतिहास रचने पर होंगी।

भारत अपने इस वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जो 3 अगस्त से 3 सितंबर तक खेली जाएगी। 

विराट कोहली के पास इस टी20 सीरीज के दौरान मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा। 

कोहली अभी 2263 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें मार्टिन गप्टिल (2272) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 2331 रन दर्ज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज  

रोहित शर्मा-2331 रनमार्टिन गप्टिल-2272 रनविराट कोहली-2263 रनशोएब मलिक-2263 रनब्रैंडन मैकलम-2140 रन

30 वर्षीय कोहली ने अब तक भारत के लिए अपने 67 टी20 मैचों में 50.28 के औसत और 137.40 के स्ट्राइक रेट से 2263 रन बनाए हैं, जिनमें 20 अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 90 रन है। 

वनडे में 41 शतक लगा चुके विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में अपने पहले शतक का अब भी इंतजार है। कोहली की नजरें वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए अपना पहला टी20 शतक जड़ने पर भी होंगी। 

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी। ऐसे में अब उनकी नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की यादों को पीछे छोड़ने पर होंगी।

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्मामार्टिन गप्टिलभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या