IND vs WI: एक 'दमदार' शतक लगाते ही विराट कोहली तीसरे वनडे में तोड़ देंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कटक में अपनी पिछली असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचने उतरेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2019 09:59 AM2019-12-22T09:59:10+5:302019-12-22T10:00:13+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli eyes to break several records during 3rd ODI in Cuttack | IND vs WI: एक 'दमदार' शतक लगाते ही विराट कोहली तीसरे वनडे में तोड़ देंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली कटक में 4 मैचों में 34 रन ही बना पाए हैंकोहली के पास कटक में दमदार पारी से कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खामोश रहा है और कोहली पहले दो मैचों में 4 और 0 के स्कोर ही बना पाए हैं। 

ऐसे में रविवार को कटक में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में कोहली की नजरें दमदार पारी खेलते हुए साल 2019 का अंत धमाकेदार अंदाज में करने पर होंगी।

कोहली की नजरें तीसरे वनडे में ये 5 रिकॉर्ड तोड़ने पर

कोहली की नजरें इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी। वह इस मैच में 56 रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने से 56 रन दूर कोहली

विराट कोहली ने अब तक 241 वनडे मैचों में 11524 रन बनाए हैं और अगर वह तीसरे वनडे में 56 रन और बना लेते हैं तो वह कैलिस (11579) को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 18426 रन बनाए। इसके बाद इस लिस्ट में कई महान बल्लेबाज हैं, जिनमें कुमार संगकारा (14234 ), रिकी पॉन्टिंग (13704), सनथ जयसूर्या (13430), महेला जयवर्धने (12650), इंजमाम उल हक (11739) और जैक कैलिस (11579) का नंबर है, जो विराट कोहली से आगे हैं। 

हालांकि विराट कोहली की वनडे में 59.70 की औसत इन सभी बल्लेबाजों से बेहतर हैं और 43 शतकों के साथ वह शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। 

2.कोहली को कप्तान के तौर पर 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाला छठा खिलाड़ी बनने के लिए 116 रन की जरूरत है। 

3.कोहली को एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक रन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 169 रन की जरूरत है। उन्होंने 2019 में अब तक 1292 रन बनाए हैं, जबकि 2017 में उन्होंने 1460 वनडे रन बनाए थे। 

4. कोहली को किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 71 रन की जरूरत है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2150 वनडे रन बनाए हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बनाए 2220 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 71 रन की जरूरत है।

5. कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी वनडे में दूसरी सबसे कामयाब भारतीय जोड़ी बनने से महज 18 रन दूर है। इन दोनों ने मिलकर अब तक 4741 रन जोड़े हैं और उन्हें दूसरे नंबर पर मौजूद धवन-रोहित की जोड़ी (4753) को पीछे छोड़ने के लिए 18 रन की जरूरत है। 8227 रन के साथ सचिन-गांगुली की जोड़ी टॉप पर है।

Open in app