Ind vs WI: विराट कोहली का कप्तानी में एक और कमाल, विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रचा नया इतिहास

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान के तौर पर अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 13, 2018 6:51 PM

Open in App

हैदराबाद, 13 अक्टूबर: रिकॉर्डों के बेताज बादशाह बन चुके भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हर मैच में उतरने के साथ ही कोई न कोई नई उपलब्धि अपने नाम जरूर कर लेते हैं। कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक नया इतिहास रच दिया। 

कोहली ने भारत की पहली पारी में 45 रन बनाए और अपनी इस पारी के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कामयाब एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा। 

कोहली बने सबसे कामयाब एशियाई कप्तान

विराट कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 69 पारियों में 4222 रन हैं और उन्होंने पाक के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ा जिन्होंने कप्तान के तौर पर 99 पारियों में 4214 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 3665 रन बनाकर श्रीलंका के महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर जबकि भारत के एमएस धोनी 3454 रन के साथ चौथे और सुनील गावस्कर 3449 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान

विराट कोहली (भारत)-4222 रन*मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)-4214 रनमहेला जयवर्धने (श्रीलंका)-3665 रनएमएस धोनी (भारत)-3454 रनसुनील गावस्कर (भारत)-3449 रन

कोहली ने हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन 78 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। भारत ने इस टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज के 311 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 308 रन  बनाए।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजएमएस धोनीसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या