मयंक अग्रवाल को पहली बार मिली टीम इंडिया में एंट्री, पिछले घरेलू सीजन में बनाए थे 2000 से ज्यादा रन

Mayank Agarwal: कर्नाटक के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 30, 2018 11:40 AM2018-09-30T11:40:41+5:302018-09-30T11:40:41+5:30

India vs West Indies: Mayank Agarwal earns a maiden India call-up with his brilliant performances | मयंक अग्रवाल को पहली बार मिली टीम इंडिया में एंट्री, पिछले घरेलू सीजन में बनाए थे 2000 से ज्यादा रन

मयंक अग्रवाल को मिला लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 सितंबर: पिछले सीजन में 2000 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टीम में प्रवेश के लिए जोरदार दस्तक देने वाले मयंक अग्रवाल को आखिरकार उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल गया है। मयंक अग्रवाल को 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

संयोग से जिस दिन मयंक का भारतीय टीम में चयन हुआ उसी दिन कुछ घंटे पहले उन्होंने भारत दौरे पर आई विंडीज टीम के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए 90 रन की शानदार पारी खेली।

नंवबर 2013 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के आठ मैचों में 105.45 की औसत से 1160 रन नबाए थे, जिनमें उन्होंने पांच शतक और दो अर्धशतक ठोके और उनका उच्चतम स्कोर 304* रन था। 

मयंक ने अपनी दमदार फॉर्म इस सीजन में भी बरकरार रखी है और जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारत-ए के लिए चार लिस्ट-ए मैचों में 287 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ 220 रन की दमदार पारी खेली और चार देशों के वनडे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शतक भी ठोका। 

मयंक के इन दमदार प्रदर्शनों ने न सिर्फ चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा बल्कि एशिया कप टीम चुने जाने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को कहना भी पड़ा कि 'मयंक को उनका हक मिलेगा।' अब आखिरकार इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को भारतीय टीम में जगह मिल गई है।

27 वर्षीय मयंक ने अब तक अपने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में  50.32 की औसत से 3372 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मयंक ने 70 लिस्ट-ए मैचों में 3472 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
 

Open in app