भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 140 किलोग्राम वजनी रहकीम कॉर्नवॉल

6 फुट 4 इंच लंबे रहकीम दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। उनका वजन 150 किलोग्राम से भी ज्यादा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 10, 2019 04:36 PM2019-08-10T16:36:59+5:302019-08-10T16:36:59+5:30

India vs West Indies: 'Giant' Rahkeem Cornwall, the 140 kg West Indies cricketer gets maiden call-up | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 140 किलोग्राम वजनी रहकीम कॉर्नवॉल

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 140 किलोग्राम वजनी रहकीम कॉर्नवॉल

googleNewsNext

भारत के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में रहकीम कॉर्नवॉल एकमात्र नया चेहरा हैं, जो स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर हैं।

6 फुट 4 इंच लंबे रहकीम दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। उनका वजन 140 किलोग्राम से भी ज्यादा है। कुछ साल पहले उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इस क्रिकेटर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

1 फरवरी 1993 को एंटीगुआ में जन्मे रहकीम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2224 रन बना चुके हैं। वहीं लिस्ट-ए के 48 मुकाबलों में उन्होंने 1240 रन के अलावा 56 शिकार किए हैं। बात अगर 31 टी20 मैचों की करें, तो रहकीम ने 21 विकेट और 340 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज चयन समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट हायनेस ने कहा, "रहकीम काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस दौरान वह कई बार मैच-विनर भी साबित हुए हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को शार्प टर्न और अतिरिक्त उछाल से और ज्यादा आक्रामक बनाएंगे। वह बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं।"

बता दें कि क्रिस गेल को 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है जिससे इस स्टार खिलाड़ी को भारत के खिलाफ विदाई मैच मिलने की उम्मीद नहीं है। गेल ने पिछला टेस्ट मैच 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और वह भारत के खिलाफ शुरुआती वनडे में फॉर्म में नहीं देखे थे, जिसमें वह कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 31 गेंद में केवल चार रन ही बना सके थे।

जून में मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले गेल ने अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी और वह ऐसा किंग्स्टन में सबीना पार्क में अपने घरेलू मैदान में ही चाहते थे। हालांकि रोबर्ट हायनेस की अध्यक्षता वाली वेस्टइंडीज चयन समिति ने ऐसा नहीं किया। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपवेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन ग्रैबिएल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच।

Open in app