IND vs WI: हार के बाद पोलार्ड का बयान, बल्लेबाजों ने अपना काम किया, गेंदबाजी में अनुशासन की कमी

‘‘हमने बल्लेबाजी अच्छी की। हमने 200 से अधिक रन बनाये। ऐसा अक्सर नहीं होता। गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन का अभाव साफ दिखा।’’ 

By भाषा | Published: December 07, 2019 1:39 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी अच्छी की। हमने 200 से अधिक रन बनाये। ऐसा अक्सर नहीं होता। गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन का अभाव साफ दिखा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हमने 23 रन अतिरिक्त दिये जिनमें 14 या 15 वाइड गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदे भी दे डाली। भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है। आगे बढकर सुधार करना जरूरी है। मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।’’ 

ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा ट्रैक था और दर्शक यही देखना चाहते हैं। यह लंबी श्रृंखला है और हम अपने प्रदर्शन में सुधार करके आगे बेहतर खेलेंगे।’’

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या