IND vs WI, 2nd ODI Playing XI: कोहली ने लगातार पांचवीं बार जीता टॉस, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies, 2nd ODI Playing XI: इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे गयाना में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस मैच में महज 13 ओवर का ही खेल हो पाया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2019 6:38 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली ने लगातार 5वें मैच में टॉस जीता है। कोहली 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी टॉस अपने पक्ष में कर चुके थे। 

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। ऋषभ पंत नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करते हुए चोटिल फैबियन एलेन के स्थान पर ओशोन थॉमस को मौका दिया गया है।

विकेट काफी ठोस है। यहां पिछले सातों मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। औसत स्कोर का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। अगर बारिश नहीं होती, तो स्कोर 300 के आस-पास भी पहुंच सकता है।

इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे गयाना में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस मैच में महज 13 ओवर का ही खेल हो पाया था। वनडे सीरीज से पहले खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी शिकस्त दी है।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज:क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डरक्रिस गेलरोहित शर्माशिखर धवननवदीप सैनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या