IND vs WI, 1st Test, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाकर बनाए 189 रन

Ind vs WI, 1st Test, Day 2 Live Score Update (इंडिया बनाम वेस्टइंडीज 1st टेस्ट मैच डे २ लाइव स्कोर अपडेट ): भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के लाइव अपडेट्स...

By सुमित राय | Published: August 23, 2019 6:50 PM

Open in App

भारत के खिलाफ एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि मिगेल कमिंस अभी खाता नहीं खोल पाए थे। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत की पहली पारी में बनाए 297 रनों से 108 रन पीछे है।

ईशांत शर्मा ने इस मैच में अब तक शानदार गेंदबाजी की है और पांच विकेट ले चुके हैं। उन्होंने क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शाई होप, शिमरोन हेटमायर और केमार रोच को पवेलियन भेजा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

भारत को 297 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (23) और क्रेग ब्रैथवेट (14) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद कोई भी खिलाड़ी अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले जा सका।

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शामार ब्रूक्स 11, डेलेन ब्रावो 18, शाई होप 24 और शिमरोन हेटमायर 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केमार रोच खाता भी नहीं खोल पाए।

इससे पहले भारतीय टीम 297 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 58 रनों की पारी खेली और निचले क्रम के साथ मिलकर के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने ईशांत शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की। ईशांत 19 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने।

भारतीय टीम को दिन का पहला झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा, जो 24 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। वे पहले दिन के अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए। विंडीज के लिए केमार रोच 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि शैनन गैब्रियल को तीन सफलता मिला। इसके अलावा रोस्टन चेज को दो और जेसन होल्डर को एक विकेट मिला।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, मिगेल कमिंस, शामार ब्रूक्स, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीजेसन होल्डरभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या