भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को लिंडल सिमंस (2) के रूप में पहला झटका जल्द लग गया था, लेकिन इसके बाद एविन लुईस ने ब्रैंडन किंग के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। लुईस ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए 17 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं किंग ने 23 गेंदों में 31 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे। यहां से शिमरॉन हेटमायर और कप्तान किरोन पोलार्ड के बीच 71 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को विशाल स्कोर की तरफ ला दिया। हेटयमार ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन ठोके। 17वें ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार तीन गेंदों पर कैच टपकाए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
इसके बाद जेसन होल्डर ने 9 गेंदों में 24, जबकि दिनेश रामदीन ने 7 गेंदों में 11 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया। टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने 2, जबकि रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित टीम के खाते में महज 8 ही रन जुड़ा सके। इसके बाद लोकेश राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
राहुल 40 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने मोर्चा संभालते रखा। उन्होंने 50 गेंदों में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 18 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से खैरी पियरे को 2, जबकि किरोन पोलार्ड और शेल्डन कॉट्रेल को 1-1 विकेट हाथ लगा।
प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज: लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडन वॉट, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे।
06 Dec, 19 : 10:16 PM
पंत आउट
16.2 ओवर में वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता हाथ लगी। पंत 9 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। IND 182/3 (17)
06 Dec, 19 : 10:09 PM
जीत की ओर भारत
टीम इंडिया को जीत के लिए 24 गेंदों मे सिर्फ 31 रन की दरकार है। मैच भारत की पकड़ में है। IND 177/2 (16.0)
06 Dec, 19 : 09:59 PM
कोहली का भी अर्धशतक पूरा
विराट कोहली ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली ने होल्डर की लगातार दो गेंदों पर बाउंड्री लगाई। इस बीच एक फ्री हिट भी मिली, जिस पर कोहली सिर्फ 1 ही रन बना सके। IND 154/2 (15.0)
06 Dec, 19 : 09:53 PM
राहुल आउट
दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ शतकीय साझेदारी कर केएल राहुल आउट। राहुल ने 40 गेंदों में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। पंत ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। IND 139/2 (14.0)
06 Dec, 19 : 09:47 PM
राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने 37 गेंदों में अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में मिले मौके को राहुल ने शानदार तरीके से बटोरा है। आखिरी गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया। IND 123/1 (13.0)
06 Dec, 19 : 09:35 PM
11 ओवर पूरे
भारतीय पारी के 11 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम इंडिया इस वक्त 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। जीत के लिए फिलहाल 54 गेंदों में 112 रन की दरकार है।
06 Dec, 19 : 09:15 PM
पावरप्ले समाप्त
भारत ने पहले पावरप्ले की समाप्त तक 1 विके खोकर 50 रन बना लिए हैं। राहुल 18 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
06 Dec, 19 : 09:05 PM
रोहित शर्मा आउट
भारत को 3.2 ओवर में रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा लंबा शॉट खेलने की कोशिश में हेटमायर के हाथों कैच आउट। रोहित 10 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। IND 33/1 (4.0)
06 Dec, 19 : 08:49 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा भारत
भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कॉट्रेल के हाथों में। दूसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। इस ओवर से 1 डबल और 2 सिंगल। IND 4/0 (1.0)
06 Dec, 19 : 08:33 PM
भारत को विशाल टारगेट
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 208 रन का विशाल टारगेट दिया है।
06 Dec, 19 : 08:23 PM
वेस्टइंडीज को तीन बार जीवनदान
17वें ओवर में वेस्टइंडीज को लगातार तीन गेंदों पर जीवनदान मिले, लेकिन 17.1 ओवर में चहल ने दो विकेट झटककर भरपाई कर दी। WI 178/5 (18)
06 Dec, 19 : 08:11 PM
हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक
शिमरॉन हेटमायर ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हेटमायर ने फिफ्टी छक्के के साथ पूरी की। पोलार्ड 14 गेंदों में 22 रन बना चुके हैं। WI 155/3 (16.0)
06 Dec, 19 : 08:07 PM
5 ओवर शेष
वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। हेटमायर 44, जबकि पोलार्ड 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज का रनरेट 9.60 का बना हुआ है।
06 Dec, 19 : 07:51 PM
जडेजा को पहली सफलता
रवींद्र जडेजा ने अपने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ब्रैंडन किंग को चलता किया। ऋषभ पंत की शानदार स्टंपिंग। किरोन पोलार्ड नए बल्लेबाज। तीसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया। इस ओवर से 6 रन। WI 107/3 (11.0)
06 Dec, 19 : 07:33 PM
भारत को दूसरी सफलता
वॉशिंगटन सुंदर के दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर लुईस आउट। इसी के साथ भारत को दूसरी सफलता हाथ लग चुकी है। हेटमायर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। WI 66/2 (6.0)
06 Dec, 19 : 07:26 PM
5 ओवर समाप्त
एविन लुईस शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। भारत को जल्द विकेट निकालना होगा।
06 Dec, 19 : 07:10 PM
भारत को पहली सफलता
दीपक चाहर ने अपनी दूसरी गेंद पर सिमंस को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ब्रैंडन किंग आ चुके हैं। पांचवीं गेंद पर किंग ने चौका जड़ा। WI 21/1 (2.0)
06 Dec, 19 : 07:03 PM
मैच शुरू
वेस्टइंडीज की ओर से लिंडल सिमंस और एविन लुईस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं। पहली गेंद पर सिमंस ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली बॉल पर लुईस ने चौका जड़ा। वॉशिंगटन ने दबाव में आकर शॉर्ट लेंथ गेंद डाली और छक्का। WI 13/0 (1)
06 Dec, 19 : 06:45 PM
कैरेबियाई टीम का हालिया रिकॉर्ड खराब
कैरेबियाई टीम का हालिया टी-20 रिकॉर्ड सही नहीं रहा है और टीम को पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज को हाल में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी है।
06 Dec, 19 : 06:41 PM
प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज: लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडन वॉट, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे।
06 Dec, 19 : 06:33 PM
भारत ने जीता टॉस
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान के मुताबिक चेज करना उनकी मजबूती है।
06 Dec, 19 : 06:11 PM
शमी ने 2017 में खेला था आखिरी टी20
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से पैना दिखता है। शमी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम बार 2017 में खेले थे, जबकि भुवनेश्वर ने मांसपेशियों की समस्या से उबरने के बाद वापसी की है। भुवनेश्वर का अंतिम टी20 इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर था।
06 Dec, 19 : 05:28 PM
वापसी कर रहे कोहली
भारत के लिये अच्छी बात यह है कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ब्रेक लेने के बाद टीम की कमान संभालने के लिये वापसी करेंगे। गेंदबाजी की बात की जाये तो कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।
06 Dec, 19 : 04:29 PM
पंत पर निगाहें
राहुल के अलावा पंत भी अपने मजबूत प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। बल्ले से और विकेटकीपिंग में अपनी अनिरंतर फार्म के कारण वह पिछले कुछ समय से आलोचनाओं में घिरे रहे हैं। पंत भी इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे।
06 Dec, 19 : 04:00 PM
केएल राहुल के पास सुनहरा मौका
चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अनुपस्थिति में यह श्रृंखला केएल राहुल को रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर अपना स्थान सुनिश्चित कराने का बहुत अच्छा मौका प्रदान करेगी।
06 Dec, 19 : 03:59 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स।