India vs West Indies 1st ODI Match: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप के दम पर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

India vs West Indies, 1st ODI: शिमरॉन हेटमायर ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन ठोके। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक रहा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 15, 2019 01:02 PM2019-12-15T13:02:23+5:302019-12-15T21:55:45+5:30

India vs west indies 1st odi match online live score update ind vs wi match score full summary highlights match result | India vs West Indies 1st ODI Match: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप के दम पर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

India vs West Indies 1st ODI Match: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप के दम पर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

googleNewsNext

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल ने लोकेश राहुल (6) और विराट कोहली (4) को आउट कर टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 114 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली। अय्यर 88 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

केदार जाधव (40) ने रवींद्र जडेजा (21) के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 शिकार किए।

वेस्टइंडीज को महज 11 रन के स्कोर पर सुनील एंब्रीश (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 218 रन की साझेदारी की, जिसके दम वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में आ गई।  हेटमायर ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन ठोके। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक रहा।

उनके आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 151 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 102 रन बनाए और निकोलस पूरन (नाबाद 29) के साथ अटूट अर्धशतकीय साझेदारी कर 13 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से दीपक चाहर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट झटके।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

LIVE

Get Latest Updates

09:50 PM

वेस्टइंडीज ने जीता मैच

वेस्टइंडीज ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

09:43 PM

जीत के करीब वेस्टइंडीज

शाई होप ने 149 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। वेस्टिंडीज को यहां से 19 गेंदों में 11 रन की दरकार है।

09:24 PM

7 ओवर बाकी

वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं। शाई होप 80, जबकि निकोलस पूरन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को 7 ओवर में 44 रन की दरकार।

09:03 PM

हेटमायर आउट

वेस्टइंडीज को 38.4 ओवर में दूसरा झटका लगा। हेटमायर को शमी ने अपना शिकार बनाया। हेटमायर 106 गेंदों में 139 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर निकोलस पूरन मैदान पर आ चुके हैं। WI 229/2 (38.4) 

08:32 PM

हेयमार ने ठोका शतक

हेटयमार ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। ये युवा बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलता हुआ। इस बल्लेबाज ने शाई होप 174 गेंदों में 167 रन की साझेदारी कर ली है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 110 रन की दरकार। WI 178/1 (32.5)

08:18 PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 वनडे सीरीज जीत चुका भारत

भारत ने 2006/07 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी इस प्रकार की सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान 5 बार वेस्टइंडीज ने भार का दौरा किया है, जबकि 4 बार भारत ने विपक्षी टीम को उसी की धरती पर मात दी है। अब टीम इंडिया की नजर इस टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम करने पर है। भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, ऐसे मे टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है।

07:55 PM

25 ओवर बाकी, परेशानी में दीपक चाहर

दीपक चाहर मैदान के बाहर फीजियो से उपचार ले रहे हैं। वेस्टइंडीज को यहां से जीत के लिए 25 ओवरों में 152 रन की दरकार है। भारत के हाथों से ये मैच निकलता दिख रहा है। टीम इंडिया को जल्द विकेट झटकना होगा। WI 136/1 (25.0)

07:39 PM

हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक

हेटमायर ने 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज ने 21 ओवरों में 97 रन बना लिए हैं। टीम के पास यहां से 9 विकेट शेष हैं। भारत को जल्द शिकार करने की जरूरत है।

07:27 PM

वेस्टइंडीज को 204 रन की दरकार

वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। हेटमायर ने 44, जबकि होप ने 26 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को यहां से जीत के लिए 204 रन की दरकार है। WI 84/1 (18.0)

06:57 PM

10 ओवर पूरे

न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। हेटमायर 18, जबकि शाई होप 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

06:33 PM

भारत को पहली सफलता

दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की पहली ही बॉल पर सुनील एंब्रीश को पगबाधा आउट किया। उनके स्थान पर शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। अगली चार गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर हेटमायर ने सिंगल के साथ खाता खोला। WI 12/1 (5.0)

06:14 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और सुनील एंब्रीश बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। वेस्टइंडीज पहले ओवर में कोई भी रन नहीं बना सका। WI 0/0 (1.0)

05:43 PM

भारत ने बनाए 287 रन

भारत ने निर्धारित ओवरों में 287 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए ये लक्ष्य काफी हद तक कठिन साबित हो सकता है।

05:28 PM

भारत को सातवां झटका

टीम इंडिया को 47.4 ओवर में सातवां झटका लगा। जडेजा रन आउट। इस दौरान मैदानी अंपायर से बड़ी चूक भी हुई। दीपक चाहर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। भारत विशाल स्कोर की ओर। IND 270/7 (48)

05:04 PM

6 ओवर शेष

मैच खत्म होने में 6 ओवर बाकी रह गए हैं। जडेजा 11, जबकि जाधव 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत इस वक्त 5.57 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। वाइड से अब तक 10, जबकि 2 रन नो-बॉल से आ चुके हैं। IND 245/5 (44)

04:47 PM

पंत भी लौटे पवेलियन

किरोन पोलार्ड ने 39.4 ओवर में पंत को कैच आउट कराया। पंत 69 गेंदों में 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ भारत को पांचवां झटका लगा। बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा आ चुके हैं। अगली बॉल पर जाधव ने छक्का लगाया। 

04:36 PM

अय्यर आउट

अल्जारी जोसेफ के छठे ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर कैच आउट। अय्यर 88 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट। इसी के साथ भारत को चौथा झटका लग चुका है। 

04:15 PM

पंत-अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी

पंत और अय्यर के बीच 99 गेंदों में 102 रन की साझेदारी हो चुकी है। अय्यर 66, जबकि पंत 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने शानदार वापसी कर ली है। IND 182/3 (34.2)

04:05 PM

पंत ने जड़ा अर्धशतक

पंत ने 49 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस ओवर से कुल 6 रन भारत के खाते में। टीम इंडिया का रनरेट यहां से 5 का हो चुका है। IND 165/3 (33.0)

04:02 PM

अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

होल्डर अपने आठवें ओवर में। पहली गेंद पर पंत ने डबल निकाला। अगली गेंद डॉट। चौथी डिलीवरी पर अय्यर ने सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि ये गेंद नो-बॉल करार दी गई। फ्री हिट पर पंत ने वन बाउंस चौका जड़ा। IND 158/3 (32)

03:45 PM

पंत-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पंत-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 66 गेंदों में पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज टीम में जगह पक्की करने के लिए खेल रहे हैं। इस मैदान पर 250 का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। IND 130/3 (29.2)

03:44 PM

मैदान में घुस आया कुत्ता, रोकना पड़ गया मैच

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा आया, जब एक डॉगी की वजह से मैच को रोकना पड़ गया। यहां पढ़े पूरी खबर...

03:20 PM

4 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा भारत

श्रेयस अय्यर 54 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 37 रन बना चुके हैं। वहीं पंत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी हो चुकी है। IND 96/3 (24.0) CRR: 4

02:59 PM

भारत को तीसरा झटका

18.1 ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर रोहित शर्मा अपना कैच किरोन पोलार्ड को थमा बैठे। इसी के साथ भारत को तीसरा झटका लगा। रोहित 56 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। पंत उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए। IND 80/3 (19.0)

02:45 PM

16 ओवर पूरे

भारतीय टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 22, जबकि रोहित शर्मा 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

02:27 PM

रोहित शर्मा से फैंस को उम्मीद

होल्डर अपने छठे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर लेग बाई के रूप में 1 रन। पांचवीं बॉल पर अय्यर ने शानदार चौका निकाला। भारत 3.83 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। IND 46/2 (12.0)

02:19 PM

प्लेइंग इलेवन पर भड़के फैंस, विराट कोहली समेत बीसीसीआई को जमकर किया ट्रोल

इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने शिव दुबे को वनडे करियर में डेब्यू का मौका दिया। साथ ही उन्होंने केदार जाधव को भी अंतिम एकादश में रखा, जिस पर फैंस भड़क गए और उन्होंने कोहली समेत बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

02:06 PM

कॉट्रेल ने एक ही ओवर में भारत को दिए 2 झटके

शेल्डन कॉट्रेल ने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर केएल राहुल को कैच आउट कराया। इसी के साथ भारत को पहला झटका लग चुका है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आए और तीसरी ही बॉल पर मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड। कॉट्रेल ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है। IND 25/2 (7)

02:00 PM

वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की टीम काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रही है। भारत ने 6 ओवर में बगैर कोई नुकसान के सिर्फ 6 ही रन बनाए हैं। रोहत 11, जबकि राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

01:41 PM

चौके के साथ खुला भारत का खाता

होल्डर की दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया और इसी के साथ भारत का खाता खुला। चौथी गेंद पर एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 5 रन। IND 5/0 (2.0)

01:36 PM

मैच शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज आ चुके हैं। दूसरी गेंद पर रन चुराने की कोशिश में राहुल बाल-बाल बचे। कॉट्रेल ने पहले ओवर में कोई भी रन नहीं दिया है। IND 0/0 (1.0)

01:25 PM

अब तक

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और मनीष पांडे को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है।

01:12 PM

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

01:10 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

01:06 PM

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली की टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Open in app