IND vs WI, 1st ODI: प्लेइंग इलेवन पर भड़के फैंस, विराट कोहली समेत बीसीसीआई को जमकर किया ट्रोल

India vs West Indies 1st ODI: इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने शिव दुबे को वनडे करियर में डेब्यू का मौका दिया। साथ ही उन्होंने केदार जाधव को भी अंतिम एकादश में रखा।

By भाषा | Published: December 15, 2019 02:10 PM2019-12-15T14:10:19+5:302019-12-15T14:10:19+5:30

India vs West Indies 1st ODI: Fans troll virat kohli and bcci for playing xi | IND vs WI, 1st ODI: प्लेइंग इलेवन पर भड़के फैंस, विराट कोहली समेत बीसीसीआई को जमकर किया ट्रोल

IND vs WI, 1st ODI: प्लेइंग इलेवन पर भड़के फैंस, विराट कोहली समेत बीसीसीआई को जमकर किया ट्रोल

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडे को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है।

इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने शिवम दुबे को वनडे करियर में डेब्यू का मौका दिया। साथ ही उन्होंने केदार जाधव को भी अंतिम एकादश में रखा, जिस पर फैंस भड़क गए और उन्होंने कोहली समेत बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

केदार जाधव 68 वनडे की 47 पारियों में 17 बार नाबाद रहते 1289 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक, 6 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 9 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें जाधव ने 122 रन बनाए हैं। वहीं 79 आईपीएल मैचों में ये खिलाड़ी 4 फिफ्टी की मदद से 1079 रन बना चुका है। 

प्लेइंग इलेवन-

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

Open in app